12वीं की शेष परीक्षाओं पर माध्यमिक शिक्षा मंडल का बड़ा फैसला, परीक्षार्थी जहां हैं वहीं से दे सकेंगे परीक्षा, 28 मई तक करें आवेदन

12वीं की शेष परीक्षाओं पर माध्यमिक शिक्षा मंडल का बड़ा फैसला, परीक्षार्थी जहां हैं वहीं से दे सकेंगे परीक्षा, 28 मई तक करें आवेदन

  •  
  • Publish Date - May 24, 2020 / 01:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 12वीं की शेष परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बड़ा फैसला लिया है। लॉकडाउन के कारण परीक्षार्थी जहां मौजूद हैं वहीं से परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, परीक्षार्थी 28 मई तक आवेदन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: JEE Main 2020 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना, जानिए ये तारीख…

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकंडरी और हायर सेकंडरी व्यवसायिक परीक्षा- 2020 की शेष विषयों की परीक्षाओं का (सामान्य एवं दिव्यांग छात्रों के लिये) परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षाएँ 9 जून से 15 जून तक संचालित की जाएंगी।

ये भी पढ़ें: ICSE, ISC की बची हुई परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, जुलाई में इस तारी…