MP Cooperative Bank Recruitment 2022: सहकारी बैंक में क्लर्क समेत इन पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी, मिल रही मोटी सैलरी, जल्द करें अप्लाई

MP Cooperative Bank Recruitment 2022: यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये काम की खबर है।

  •  
  • Publish Date - November 26, 2022 / 06:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 05:30 PM IST

MP Cooperative Bank Recruitment 2022: यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये काम की खबर है। आपके सरकारी जॉब पाने का सपना साकार हो सकता है। दरअसल, मध्य प्रदेश के सहकारी बैंक में बम्पर वेकैंसी निकली है। राज्य के 35 जिला सहकारी बैंकों में क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सोसायटी मैनेजर के 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होने जा रही है। 24 नवंबर को भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है।

इसके अनुसार उम्मीदवार 26 नवंबर यानी आज से पदों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार सहकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट apexbank.in पर लॉग इन कर सकते हैं।

एलिजिबिलिटी

पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी कैंडिडेट भर्ती के नोटिफिकेशन से देख सकते हैं। नोटिफिकेशन चेक करने के लिए इस लिंक https://eg।apexbank.in/downloads/Advertisement_26.11.2022.pdf पर जाएं।

खत्म हुआ गुर्जर गैंग का खौफ! करुआ डकैत को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

आयु सीमा
पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष है। वहीं उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। फिलहाल परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है। परीक्षा से 7 दिन पहले उम्मीदवारों के कॉल लेटर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये की फीस देनी होगी। एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के लिए यह 250 रुपये है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट apexbank.in पर विजिट कर सकते है।

शरीर के इन अंगों के बाल नोचकर खा जाती थी लड़की, सर्जरी के समय फटी रह गई डॉक्टरों की आंखें

कुल पद

कुल 2254 पद भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरे जानें हैं। इनमें क्लर्क के 896 पद और सोसायटी मैनेजर के 1358 पद शामिल हैं।