Publish Date - June 18, 2025 / 05:20 PM IST,
Updated On - June 18, 2025 / 05:21 PM IST
HIGHLIGHTS
जम्मू-कश्मीर में 75 नायब तहसीलदार पदों पर भर्ती
₹35,900 से ₹1,13,500 तक मासिक वेतन
ग्रेजुएट युवाओं के लिए शानदार अवसर
नई दिल्लीः Naib Tehsildar Recruitment 2025: सिविल सेवा को सुख-सुविधा और अन्य सुविधाओं के मामले में बेहतरीन नौकरी मानी जाती है। आप भी सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, जम्मू और कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने नायब तहसीलदार के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वैकेंसी के जरिए पूरे राज्य में नायब तहसीलदार के कुल 75 पद भरे जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई 2025 या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in के ज़रिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Naib Tehsildar Recruitment 2025: जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक बोर्ड की ओर से कुल 75 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए और उन्हें उर्दू का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवारों का सेलेक्शन एक लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टीपल चॉइस सवाल होंगे और सवाल केवल अंग्रेजी भाषा में होंगे।