Government will recruit 700 Home Guard posts: Image Source: IBC24
नई दिल्लीः Patwari Bharti Latest Update: अगर आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, गुजरात सरकार ने रेवेन्यू तलाटी यानी पटवारी पदों पर बंपर भर्ती निकली है। यहां कुल 2300 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 जून 2025 या उससे पहले gsssb.gujarat.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Patwari Bharti Latest Update: जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक यह भर्ती गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड करेगी। इस भर्ती के तहत कुल 2300 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, उन्हें कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज और गुजराती या हिंदी भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना जरूरी है। पदों की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन/ एलिजिबिलिटी की डिटेल के लिए आपको नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
उम्मीदवारों को चार-स्तरीय चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। यह प्रक्रिया प्रारंभिक परीक्षा से शुरू होगी, उसके बाद मुख्य परीक्षा होगी। एक बार जब उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हो जाते हैं, तो उन्हें डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन राउंड के लिए जाना होगा। चयनित उम्मीदवारों को हर महीने करीब 19,950 रुपये सैलरी मिल सकती है।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट https://gsssb.gujarat.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर “GSSSB recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
स्टेप 5: जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें।