Anganwadi Recruitment Latest News. Image- IBC24 NEWS File
नई दिल्ली: Anganwadi Bharti 2025 अगर आप भी आंगनबाड़ी में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, महिला और बाल विकास गुजरात में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 9 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। जिसकी आवेदन की प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरु हो चुकी है इच्छुक उम्मीदवार महिलाएं आधिकारिक वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाकर 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप भी आंगनबाड़ी में भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि इस पदों के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। आवेदन कर रही महिलाओं की उम्र 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होना चाहिए। वहीं आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिए 43 वर्षीय होना चाहिए।
योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन के लिए आपको 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं आंगनवाड़ी सहायिका पोस्ट के लिए 10वीं पास या समकक्ष योग्यता ।
सैलरी : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता: 10,000 रुपये प्रतिमाह, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता: 10,000 रुपये प्रतिमाह, आंगनवाड़ी सहायिका: 5,500 रुपये प्रतिमाह
चयन प्रक्रिया: मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट