PGCIL Vacancy 2023
PGCIL Vacancy 2023: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिडेट (PGCIL) की तरफ से इंजीनियर ट्रेनी सिविल और अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चुका है और इसकी अंतिम तारीख 10 नवंबर 2023 को है। इच्छुक उम्मीदवार PGCIL की ऑफिशियल वेबसाइट powergrid.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इंजीनियर ट्रेनी इलेक्ट्रिकल के पद सहित कुल 184 विभिन्न पदों पर भर्ती किया जाएगा। इस आर्टिकल के जरिए आवेदन प्रक्रिया, एप्लीकेशन फीस और आयु सीमा से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो, उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स , सिविल, कंप्यूटर साइंस में बीई,बी.टेक , बी. एससी इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा एप्लीकेशन फीस की बात करें तो, जनरल, OBC, EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए और SC, ST, PWD, ESM वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन powergrid.in को चेक कर सकतें।
PGCIL Vacancy 2023: सिलेक्टेड उम्मीदवार को हर महीने की 1, 40,000 रुपए होगा। इसके साथ ही कई प्रकार के सरकारी भत्तों का लाभ भी दिया जाएगा। उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के आधार किया जााएगा। उसके बाद लिखित परीक्षा होगी। इसके अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन औप मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा और फिर इन सब के बाद उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।