10 वीं पास युवाओं के लिए सबसे बेहतरीन मौका, सुरक्षा सैनिक पद पर निकली बंपर वैकेंसी, जिले के इन थानों में होगा भर्ती कार्यक्रम

10 वीं पास युवाओं के सबसे बेहतरीन मौका, सुरक्षा सैनिक पद पर निकली बंपर वैकेंसी : Suraksha Sainik Bharti : Best Chance for 10th pass youth

  •  
  • Publish Date - November 28, 2022 / 09:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 03:08 AM IST

Bank of India Jobs

कवर्धाः Suraksha Sainik Bharti Rally कलेक्टर जनमेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने सभी थानों के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि शिक्षित बेरोजगार युवको को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एस.आई.एस. इण्डिया लि. अनुपपुर एवं भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के परस्पर सहयोग से सुरक्षा सैनिको की भर्ती का कार्यक्रम 01 दिसंबर से 12 दिसंबर तक जिले के समस्त सभी 10 थानों में भर्ती कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चयनित अभ्यर्थियां को एक माह का आवासीय प्रशिक्षण रिजनल ट्रेनिंग एकेडमी अनुपपुर में देकर 65 वर्ष तक स्थाई नियुक्ति के साथ साथ बड़े औद्योगिक क्षेत्रां में पद स्थापित किया जाएगा।

Read More : लाइलाज बीमारी से जूझ रही बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस, कहती हैं ‘बर्दाश्त कर रही हूं, पर अब…’ 

Suraksha Sainik Bharti Rally एसआईएस इण्डिया लि. के डिप्टी कमाण्डेट रामकिशन ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी थानों में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक अलग-अलग भर्ती तिथियों में चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इस भर्ती मेले के क्रम में 01 दिसंबर को थाना परिसर सहसपुर लोहारा, 02 दिसंबर को थाना परिसर बोड़ला, 03 दिसंबर को थाना परिसर पण्डरिया, 05 दिसंबर को थाना परिसर अजाक, 06 दिसंबर को थाना परिसर पिपरिया, 07 दिसंबर को थाना परिसर रेंगाखर, 08 दिसंबर को थाना परिसर कुण्डा, 09 दिसंबर को थाना परिसर भोरमदेव, 10 दिसंबर को थाना परिसर कोतवाली कवर्धा, 12 दिसंबर को पुलिस लाईन परिसर कबीरधाम में आयोजित किया जाएगा।

Read More : ड्रोन की वजह से अब पहले से आसान हो गई खेती, सरकार खरीदने के लिए दे रही बंपर सब्सिडी, यहां जानें पूरी डिटेल 

इस भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी जो 10वी पास न्यूनतम ऊंचाई 168 से.मी. एम 21, 35 वर्ष, वजन 56-96 किलोग्राम के बीच हो वही अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र होगें। इच्छुक अभ्यर्थी 10वी, 12वीं की अंकसूची, गेजुएट की अंकसूची आधार कार्ड की फोटोकापी, एक फोटो और केवल चयनित अभ्यर्थी लिए प्रोस्पेटस शुल्क 350 रूपए के साथ निर्धारित तिथि में ब्लॉक स्थल पर उपस्थित हो। चयनित अभ्यर्थीयों को स्थाई नियुक्ति के साथ-साथ 10000 से 15000 रूपए के मासिक मानदेय के साथ पी. एफ, ग्रेच्युटी, ई.एस.आई. द्वारा मेडिकल सुविधा, सालाना वेतन वृद्धि प्रमोशन, बोनस, पेंशन, जैसे अनेको अनेक सुविधाएं देय होगी। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद कम्पनी द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जिसमें आपकी डयूटी 90 दिन पूरा होने पर। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए शिक्षित बेरोजगार युवक भर्ती अधिकारी के सम्पर्क नंबर 8318020726, 9479366936, 8120064906 सम्पर्क स्थापित कर जानकी प्राप्त कर सकते है।