यूजीसी नेट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आज आखिरी मौका, उम्मीदवार जल्दी करें अप्लाई, देखें आवेदन की जरूरी प्रक्रिया

Today is the last chance to register for UGC NET 2023, candidates should apply quickly : आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी है

  •  
  • Publish Date - January 17, 2023 / 12:59 PM IST,
    Updated On - January 17, 2023 / 01:04 PM IST
UGC NET 2023 exam date

UGC NET 2023 exam date

last chance to register for UGC NET 2023: जीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) 2023 एग्जाम 21 फरवरी से शुरू होंगे. परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने वाले हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक यूजीसी नेट के लिए आवेदन नहीं किया है, वे जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

last chance to register for UGC NET 2023: यूजीसी नेट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2023 है, जिसके लिए उम्मीदवार शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते है . जबकि ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट 18 जनवरी है। उम्मीदवार 19 जनवरी से 20 जनवरी तक एप्लीकेशन करेक्शन कर सकते हैं। यूजीसी-नेट दिसंबर 2022 परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की तरफ से आयोजित की गई ये परीक्षा, साल में दो बार स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की जाती थी। जिसमे लाखों की तादाद में उम्मीदवार अपनी किसमत को आजमाते है।

यह भी पढ़े : सब्सिडी, सड़क, मंजूरियों जैसे ‘चुबंक’ की वजह से वैश्विक निवेशक महाराष्ट्र आना चाहते हैं : शिंदे

UGC NET EXAM 2023 आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी है

इसके साथ ही आपको बता दें कि यूजीसी नेट दिसंबर 2022 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 29 दिसंबर से शुरू हो गई है. वहीं उम्मीदवार 17 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद उम्मीदवारों को ₹1000 शुल्क भी देना होगा. हालांकि ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के लिए यह 550 रुपए एवं एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के लिए ₹275 आवेदन शुल्क है।

यह भी पढ़े : बाप-बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार। सौतेले पिता ने अपनी 17 साल की नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म

UGC NET EXAM 2023: जानें क्या है योग्यता

यूजीसी नेट में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास ओपन/अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को मास्टर्स जैसे एमए, एमएससी, एमटेक, एमबीए आदि या फिर इसके समकक्ष की डिग्री में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त हो ।ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

यह भी पढ़े :सुबह लोगों से किया सड़क बनवाने का वादा, शाम को खुद खराब सड़क में फंसी गाड़ी को धक्का लगाते नजर आए मंत्री जी

UGC NET EXAM 2023 : कब होगा एग्जाम

वहीं यूजीसी अध्यक्ष ने बताया कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च तक किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड, यानी सीबीटी मोड में कराई जाएगी. परीक्षा तीन घंटे की होगी और एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 से 12 की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 3 से शाम 6 बजे तक की. ये एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगा.