Madhya Pradesh Teacher Recruitment Latest 2023
UPPCL Assistant Accountant: उत्तर प्रदेश के विद्युत विभाग में सरकारी नौकरी करने के लिए पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सूचना जारी कर दी हैं। UPPCL (उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड) के ओर से जारी नोटिफिकेशन में असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद के आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की प्रकृिया पूर्णत: ऑनलाइन है। इसके लिए आपको अधिकारिक वेवसाइट पर जाकर फॉर्म भरना पड़ेगा। वेव साइट पता आपको दिया जा रहा हैं। आप इस पते को गूगल में सर्च करके आसानी से पहुंच सते हैं। वो पता ये हैं https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/80165/Instruction.html
इतने पदों पर निकली भर्ती
UPPCL Assistant Accountant नोटिफिकेशन में जारी की गई सूचना के अनुसार कुल 186 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसकी आवेदन प्रकृिया 8 नवंबर से शुरू हो चुकी हैें। जो भी परीक्षार्थी इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। वे इस डारेक्ट लिंक UPPCL Assistant Accountant Job को क्लिक कर के अधिकारिक पेज पर पहुंच सकते हैं। लेकिन यदि य़े तरीका आपको सही नहींं लगता तो उपर बताए गए तरीका का उपयोग भी आप कर सकते हैं। इन कुल पदों में से रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 79, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 18 पद शामिल हैं। वहीं, ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स की 47 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। वहीं, एससी के 37 और एसटी के 05 पदों पर भर्तियां होंगी।
Read More: घर में लगी भीषण आग, 8 शरणार्थी बच्चों और एक महिला की जलने से हुई मौत
स्टेप बाई स्टेप करें आवेदन
ये है योग्यता
UPPCL Assistant Accountant आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार के पास B.Com की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही साथ आवेदको को कंप्यूटर बेस्ड दो पेपर देने होंगे। उसके बाद आपका सलेक्सन तय माना जाएगा।