संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने 34 पदों के लिए लेक्चरर सहित जूनियर पदों के लिए भर्तियां निकाली है, योग्य उम्मीदवार 30 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु अलग-अलग पदों के लिए 30, 35 और 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग के नियम अनुसार आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन के बाद निर्धारित दिनांक को परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा, उम्मीदवारों का चयन संस्थान के द्वारा तय की गई प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : राज्यपाल के निधन पर 7 दिन का राजकीय शोक, 15 अगस्त के कार्यक्रम यथावत, सांस्कृतिक आयोजन नहीं
आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसे बहुत ही सावधानी पूर्वक करना होगा, आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग के लिए 25 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए निःशुल्क है, जिसमें लेक्चरर, जूनियर टेक्निकल ऑफिसर समेत कई पद है जिनकी योग्यता अलग-अलग पदों के अनुसार निर्धारित की गई है।
वेब डेस्क, IBC24