यूपीएससी प्रीलिम्स के नतीजे घोषित, upsc.gov.in पर देखिए रिजल्ट

यूपीएससी प्रीलिम्स के नतीजे घोषित, upsc.gov.in पर देखिए रिजल्ट

  •  
  • Publish Date - July 14, 2018 / 11:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 02:10 PM IST

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यूपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर नतीजे देखे जा सकते हैं। इसके अलावा upsconline.nic.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।

आयोग ने परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट जारी की है, जहां से उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : गोलापल्ली मुठभेड़ में मारी गई नक्सली की हुई शिनाख्त, 1 लाख रुपए का था इनाम

ऐसे देखिए रिजस्ट

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद लेटेस्ट अपडेट में परीक्षा के नतीजे वाले लिंक पर क्लिक करें। 

एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें अपना रोल नंबर देखकर अपना रिजल्ट देख लें।

उल्लेखनीय है कि यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स के परिणाम अगले हफ्ते घोषित होने वाले थे, फिर 15 जुलाई को जारी होने की संभावना जताई गई थी, आयोग ने पहले ही परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।

देशभर में सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा 3 जून को हुई थी। मुख्य परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर को होगा। इस साल देशभर के करीब 3 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे। यह परीक्षा आईएएस, आईएफएस, आईपीएस और अन्य पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए करवाई गई थी।

वेब डेस्क, IBC24