Location of Aliens : आखिर पृथ्वी से कितनी दूर है एलियंस का ठिकाना? NASA इस मिशन के तहत सामने लाएगा पूरा सच

Found the location of the aliens?: अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एलियन की खोज से जुड़े मिशने में रेडियो सिग्नल से लेकर स्पेसक्राफ्ट तैनात किए हैं।

  •  
  • Publish Date - October 1, 2023 / 12:33 PM IST,
    Updated On - October 1, 2023 / 12:35 PM IST

Alien Landed on Earth

Found the location of the aliens? : नई दिल्ली। अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एलियन की खोज से जुड़े मिशने में रेडियो सिग्नल से लेकर स्पेसक्राफ्ट तैनात किए हैं। नासा ने मंगल ग्रह पर जीवन के सबूत के लिए रोवर भेजे हैं। हालांकि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिल पाया है जिससे साबित हो सके कि एलियंस हैं। आइए जानते हैं कि ब्रह्मांड में एलियंस हैं या नहीं, इस पर नासा का क्या कहना है? अमेरिका के पूर्व खुफिया अधिकारियों ने चौंकाने वाला दावा किया है।

read more : Bhopal News: सेना के हेलीकॉप्टर की खेत में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, हेलीकॉप्टर में सवार थे 6 जवान, सामने आई ये वजह

Found the location of the aliens? : उनका कहना है कि अमेरिका के पास एक यूएफओ मौजूद है। यह दावा अमेरिका के पूर्व खुफिया अधिकारी डेविड ग्रुश ने किया है। उनका कहना है कि यूएफओ के अलावा अमेरिका के पास एलियन का शव भी है। इतना ही नहीं दो वर्ष पूर्व खुफिया अधिकारियों को कहना है कि बर्फ से ढके अंटार्कटिका में एक यूएफओ देखा गया था। जिसकी तस्वीरे सैटेलाइट से भी क्लिक की गई थी। खुफिया एजेंसियों ने दावा किया था कि इस जगह पर एलियंस के साथ एक यूएफओ उतरा था। इसी के साथ नासा अब एक नए मिशन पर काम कर रहा है जिसमें वह पूरी तरह पता लगा सकेगा कि सच में किसी ग्रह पर एलियंस का ठिकाना है भी या नहीं?

 

नासा ने किया खुलासा

नासा के मुताबिक़, एलियंस की ये छिपी दनिया ऊर्ट क्लाउड के पीछे छिपी हुई है। ये सूरज से कई सौ बिलियन से लेजर ट्रिलियन माइल्स की दुरी पर है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इतनी दुरी पर आजतक कभी किसी प्लेनेट की जांच नहीं की गई है। हो सकता है कि इसी के अंदर एलियंस रहते होंगे। जिस प्लेनेट की बात की जा रही है, उसे अनाथ भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए कि कोई भी इस ग्रह के बारे में कोई जानकारी नहीं रखता है। अब नासा के दावे के बाद इस ग्रह की जानकारी जुटानी शुरू हो गई है।

 

तो वहीं वैज्ञानिकों का मानना है कि हमारे सौर मंडल में कई एक्सोप्लैनेट्स हैं, जो काफी दूर हैं। इन एक्सोप्लैनेट्स की खास बात ये है कि उनके एक तरफ तो हमेशा अंधेरा ही छाया रहता है, जबकि दूसरी ओर सूर्य का उजाला रहता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैज्ञानिक दावा कर रहे हैं कि एक्सोप्लैनेट्स के इन्हीं अंधेरे वाले इलाकों में एलियंस रहते हैं। उनका मानना है कि एक्सोप्लैनेट्स के आसपास ही ही एक ऐसा बैंड है, जहां भारी मात्रा में पानी भी मौजूद है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp