Bride gyming video in wedding viral
Bride gym dance in wedding Viral video: देश में शादियों का सीजन चल रहा है। सोशल मीडिया में आए दिन शादियों की वीडियो ट्रेंड करती रहती है। इस सीजन की शादी में वायरल वीडियों में डांस वीडियो की बात करें तो शायद ही कोई सोशल मीडिया यूजर बचा होगा जिसने मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर पाकिस्तानी लड़की का नहीं देखा हो। इस तरह के वीडियो यदि दूल्हा दुल्हन के हों तो और भी तेजी से वायरल होते हैं। दूल्हा दुल्हन के नाचने वाले वीडियो की कड़ी में एक और वीडियो जुड़ गया है। जिसमें दुल्हन ने कमाल का डांस किया है।
Bride gym dance in wedding Viral video वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन अपनी शादी में कमाल का डांस करती नजर आ रही है। साथ ही साथ वह भारी भरकम लहंगे के साथ पुल अप्स करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया में ये वीडियो खासा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अभी तक 13165 लाइक आ चुके हैं।
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को मनीष मल्होत्रा नाम के पेज अपलोड किया गया है।
Read More: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल