रायपुर की लेडी टीचर का अलग है Swag, बच्चों की तरह शर्ट और स्कर्ट पहनकर आती हैं स्कूल, बच्चे हैं बेहद खुश

रायपुर की लेडी टीचर का अलग है Swag, बच्चों की तरह शर्ट और स्कर्ट पहनकर आती हैं स्कूल! Lady Teacher Wear Shirt Skirt in School

  •  
  • Publish Date - August 7, 2023 / 04:55 PM IST,
    Updated On - August 7, 2023 / 04:55 PM IST

रायपुर: Lady Teacher Wear Shirt Skirt in School आपने गुरु और शिष्य के बहुत से किस्से सुने होंगे। पढ़ाने और समझाने के अलग अलग तरीके देखे होंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी टीचर से मिलवाएंगे, जिनके लिए छोटे बच्चों को पढ़ाना किसी मिशन से कम नहीं है। रायपुर के रामनगर स्थित शासकीय गोकुल राम वर्मा प्राथमिक शाला की ये टीचर अपने पढ़ाई के तरीके को लेकर काफी चर्चा में हैं।

Read More: राहुल गांधी की सदस्यता बहाल : रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर मना रहे है जश्न, उधर राहुल पहुंचे संसद 

Lady Teacher Wear Shirt Skirt in School दरअसल चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि उनके पढ़ाने का तरीका ना सिर्फ अनोखा है बल्कि उनकी इस पहल से बच्चों की पढ़ाई में सुधार भी आया है। बच्चे पढ़ाई के साथ अनुशासन भी सीख रहे हैं। स्कूली बच्चों की मनोदशा और उनके मानसिक स्तर को समझकर यदि शिक्षक कक्षा में कोई विषय पढ़ाते हैं, तो वह सीधे बच्चों के दिमाग में उतर जाता है। कुछ ऐसी ही पहल की है शिक्षिका जान्हवी यदु ने की है।

Read More: मौसम ने ली करवट, थमा झमाझम का दौर, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम 

रायपुर के रामनगर स्थित शासकीय स्कूल की शिक्षिका जान्हवी यदु ने बच्चो को पढ़ाने के लिए खुद बच्चो इस रूप धारण कर लिया यानी उन्होंने बच्चो की तरह ही स्कूल ड्रेस में स्कूल पहुंचना शुरू किया और बच्चो को यूनिफॉर्म पहनकर ही पढ़ाना शुरू किया। शिक्षक को स्कूल ड्रेस में देखकर बच्चे बहुत खुश हुए और उन्हें नए रूप में देखकर बच्चे पढ़ाई में और अधिक उत्साह दिखाने लगे। बच्चों को लगा कि शिक्षक उनके अच्छे मित्र और मार्गदर्शक हैं।

Read More: Accident News : यहां सड़क दुर्घटना में हुई चार कांवड़ियों की मौत, परिवार में पसरा मातम 

बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और उनमें अनुशासन की भावना पैदा करने के उद्देश्य से शिक्षिका जान्हवी यदु ने स्कूली बच्चों की तरह स्कूल ड्रेस पहनकर आना शुरू किया। इससे ऐसे छात्र जो यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल नहीं आते थे, वे बच्चे यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल आने लगे। शिक्षिका जान्हवी बताती हैं कि पहले तो इस उद्देश्य के साथ यूनिफॉर्म पहना था कि बच्चे यूनिफॉर्म में स्कूल आएं उसके बाद जब पढ़ाना शुरू किया तो देखा कि कक्षा में पढ़ाई जा रही विषय वस्तु को बच्चे और बेहतर समझने लगे हैं।

Read More: बोल्डनेस दिखाने के चक्कर में अपना सब कुछ दिखा बैठी शर्लिन चोपड़ा, डीपनेक फ्रॉक पहनना पड़ गया भारी

जान्हवी का कहना है कि शिक्षक स्कूली बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। शिक्षकों को देखकर ही बच्चों में अनुशासन विकसित होता है। यदि शिक्षक स्कूल के नियमों का सही ढंग से पालन करते हैं तो बच्चे भी उनका पालन करते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए उन्होंने नए गेटअप में स्कूल आना शुरू किया तो कई दिलचस्प अनुभव भी हुए। कई बार उनके सहकर्मी उन्हें पहचान नहीं पाते थे और कई बार तो बच्चे भी उनके साथ बच्चों जैसा व्यवहार करते हैं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक