लोन देने से किया इंकार, तो बौखलाए शख्स ने बैंक को ही कर दिया आग के हवाले

बौखलाए शख्स ने बैंक को ही कर दिया आग के हवाले! Upset over rejection loan application, man allegedly set the bank on fire

  •  
  • Publish Date - January 11, 2022 / 08:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

हावेरी: rejection loan application, कर्नाटक के हावेरी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बैंक में अचानक आग लग गई। लेकिन जब इस बात का पता लगाया गया कि आग कैसे लगी तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि आग लगी नहीं लगाई गई थी। हालांकि सूचना मिलने से मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया था।

Read More: ‘हड़प ली जमीन, गबन कर लिए पैसे’ साउथ फिल्मों की अभिनेत्री ने अपने चाचा और परिजनों पर लगाया फर्जीवाड़ा का आरोप

rejection loan application, मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को लोन की जरूरत थी और इसके लिए वह बैंक गया। हालांकि, दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद बैंक ने शख्स को कर्ज देने से इंकार कर दिया। इससे गुस्साए व्यक्तित ने रविवार को बैंक में ही आग लगा दी।

Read More: महिला कॉन्स्टेबल ने बीच चौराहे पर पहले लड़के से साफ करवाया पैंट, फिर जड़ दिया झन्नाटेदार तमाचा

आरोपी शख्स के खिलाफ कगिनेल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है और उसे भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की धारा 436, 477 और 435 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read More: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में रात से हो रही ​बारिश, तापमान में गिरावट के बाद बढ़ी ठंड