Wedding Viral Video: ऐन मौके पर खुल गई दूल्हे की पोल, न दुल्हन मिली न दहेज, युवक को मुर्गा बनाकर पीटा सो अलग

Viral Wedding Video: ऐन मौके पर खुल गई दूल्हे की पोल! Wedding Viral Video: Open Pole of Groom Before Wedding

  •  
  • Publish Date - September 13, 2022 / 12:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

Destination wedding of the handicapped

मुजफ्फरनगरः Wedding Viral Video सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी और शादी समारोह से जुड़ी खबरे ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। वहीं, कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें शादी के दौरान नोक झोंक होते दिखाई देते हैं, लेकिन कई बार शादी के दौरान विवाद का भी वीडियो सामने आते रहा है। ऐसी ही एक खबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सामने आया है, जहां लड़की पक्ष वालोें ने दूल्हे को जमकर पीटा हे।

Read More: ‘निक्कर में आग लगाने पर जमकर बरसे गृहमंत्री, बोले- कांग्रेस देश के बंटवारे के समय से लगा रही आग 

Wedding Viral Video मिली जानकारी के अनुसार यह मामला दो दिन पुराना है। बताया जा रहा है कि बुढ़ाना के परसौली गांव में एक बारात आई थी। बारात आने की खबर मिलते ही लड़की पक्ष वाले मौके पर पहुंचे, स्वागत के लिए नहीं बल्कि बारातियों को बंधक बनाने के लिए। जी हां लड़की पक्ष वालों ने दूल्हा सहित सभी बारातियों को बंधक बना लिया और जमकर धुनाई की। इतना ही नहीं गांव वालों ने दूल्हे का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।

Read More: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राहुल गांधी के कदमों में 24 किलोमीटर तक बिछाउंगा फूल, कांग्रेस नहीं निर्दलीय विधायक ने किया है ऐलान 

बताया गया कि दूल्हा जहांगीर तीसरी बार निकाह करने जा रहा था और यह बात लड़की पक्ष वालों को पता नहीं थी। दुल्हन के भाई का आरोप है कि इस जहांगीर की पहले से ही दो शादी हुई थी। उसने इस बात को छिपाकर बहन से तीसरी शादी करना चाह रहा था। इस मामले में पुलिस को शिकायत मिलने पर तीन लोगों के खिलाफ शांतिभंग का चालान कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: गैस कनेक्शन वालों के लिए खुशखबरी! अब सिर्फ 750 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, फटाफट करें बुकिंग 

वहीं, दूसरी ओर दुल्हन के भाई वरिश का कहना है कि उसने अपनी बहन का रिश्ता कांधला में तय किया था और जिसने यह शादी तय करवाई थी उसने भी यह बात नहीं बताई कि युवक की दो शादी पहले ही हो चुकी है। बहन की शादी वाले दिन जब बारात आई और सभी लोगों ने खाना खा लिया तो तभी इसकी पहली पत्नी आ गई। दूल्हे की पहली पत्नी ने बताया कि इसकी दो शादी पहले ही हो चुकी है। महिला की बात सुनने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। शादी की तैयारियों को लेकर जो खर्च आया इस पर लड़के पक्ष के लोगों ने देने से भी मना कर दिया।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक