Corona related messages in whatsapp
Whatsapp new features 2023: मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में इस्तेमाल किया जाता है। वॉट्सएप लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाकर यूजर्स का चैटिंग अनुभव बेहतर बनाना चाहती है। नए साल में चैटिंग के अनुभव को बेहतर करने के लिए कई नए फीचर्स एड किए है। इनमें से कुछ फीचर्स की टेस्टिंग बीटा यूजर्स के साथ की जा रही है और बाकी डिवेलपमेंट मोड में हैं। हम इस साल आने वाले नए फीचर्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं।
Whatsapp new features 2023: जल्द iOS ऐप में यूजर्स को नया पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड फीचर मिलने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स छोटी विंडो में वीडियो कॉल करते हुए भी बाकी ऐप्स इस्तेमाल कर पाएंगे। अभी वीडियो कॉल के दौरान बैक करने की स्थिति में वीडियो दिखना बंद हो जाता है और कॉल के दौरान कोई अन्य ऐप इस्तेमाल नहीं की जा सकती।
Whatsapp new features 2023: वॉट्सऐप यूजर्स को ऐप में फोटो या वीडियो व्यू वन्स फीचर की मदद से भेजने का विकल्प मिलता है। इस फीचर के साथ भेजी गई मीडिया फाइल केवल एक बार देखी जा सकती है और उसका स्क्रीनशॉट भी नहीं लिया जा सकता। नए साल पर टेक्स्ट के लिए भी यह फीचर मिलेगा और व्यू वन्स टेक्स्ट भी भेजे जा सकेंगे। इस तरह सेंसिटिव या पर्सनल मेसेज भेजना आसान हो जाएगा।
Whatsapp new features 2023: मेसेजिंग ऐप में मिलने वाले मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर के साथ यूजर्स प्राइमरी डिवाइस के अलावा डेस्कटॉप या PC में भी उसी नंबर से लॉगिन किया जा सकता है। वहीं, नया कंपैनियन मोड एक से ज्यादा मोबाइल डिवाइसेज में एक ही नंबर से लॉगिन का विकल्प देगी। मजेदार बात यह है कि यह फीचर Android और iPhone दोनों में एक ही नंबर से लॉगिन करने देगी।
Whatsapp new features 2023: मेटा की ओनरशिप वाली ऐप में यूजर्स स्टेटस लगा सकते हैं और स्टेटस में फोटो-वीडियो या टेक्स्ट शेयर करने का विकल्प मिलता है। नए फीचर के साथ अब यूजर्स स्टेटस में ऑडियो नोट्स भी शेयर कर पाएंगे।
Whatsapp new features 2023: मेसेजेस सर्च करना नए साल में आसान होने वाला है और यूजर्स डेट के हिसाब से मेसेजेस सर्च कर पाएंगे। यह फीचर बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है और अगले कुछ महीनों में सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।
Whatsapp new features 2023: अगर आप PC या लैपटॉप पर ज्यादा चैटिंग करते हैं तो यह फीचर आपके बहुत काम आएगा। अभी एंड्रॉयड और आईफोन ऐप वर्जन में यूजर्स को फेस ID, फिंगरप्रिंट या फिर पासवर्ड की मदद से वॉट्सऐप लॉक करने का विकल्प मिलता है। नया फीचर ऐसा ही विकल्प डेस्कटॉप ऐप में भी लेकर आएगा और बड़ी स्क्रीन पर चैटिंग सुरक्षित हो जाएगी।
Whatsapp new features 2023: जल्द ही वॉट्सऐप डेस्कटॉप वर्जन में यूजर्स को अलग से एक कॉल टैब दिखाया जाएगा। इस तरह मोबाइल और वेब ऐप के बीच कॉलिंग डाटा Sync करना बेहद आसान हो जाएगा। नया फीचर अभी विंडोज OS में चुनिंदा वॉट्सऐप बीटा टेस्टर्स को मिल रहा है।