Aaj ka Mausam| Photo Credit: IBC24
Aaj ka Mausam: नई दिल्ली। फरवरी का महीना अब आखिरी पड़ाव पर है। देश के कुछ इलाकों में सुबह और शाम हल्की ठंडक महसूस हो रही है, जबकि दोपहर में तापमान बढ़ने से गर्मी का एहसास हो रहा है। तो कहीं बारिश के छिटें भी पड़ रहे हैं। IMD के मुताबिक, मार्च की शुरुआत से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 24 से 26 फरवरी तक हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, यूपी, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम और असम में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कुछ इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जारी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में भारी बर्फबारी हुआ है जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। IMD ने 25-28 फरवरी के बीच कश्मीर और हिमाचल के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
Aaj ka Mausam: छत्तीसगढ़ में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव कम होने के कारण मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है। अगले दो दिनों में न्यूनतम तामपान में गिरावट होने की संभावना है। IMD ने प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही दक्षिण छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा समेत कुछ जिलों में आज हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। 24 फरवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी का एहसास होगा। हालांकि, अगले दो दिन में पारा गिर सकता है, लेकिन अभी बारिश की संभावना नहीं है।