CG Weather Update Today: प्रदेश के इन जिलों में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, कई इलाकों में चलेगी शीत लहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने ठंड को ले कर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।

  •  
  • Publish Date - November 14, 2025 / 07:21 AM IST,
    Updated On - November 14, 2025 / 07:25 AM IST

CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
  • मौसम विभाग ने ठंड को ले कर येलो अलर्ट जारी किया है।
  • मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।

CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से भी कम हो गया है। उत्तर-पूर्वी दिशा से आ रही शुष्क और ठंडी हवाओं का असर पूरे प्रदेश में दिख रहा है। राजधानी रायपुर में भी इस साल कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में घना कोहरा छा रहा है और पूरे दिन ठंड का एहसास हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने ठंड को ले कर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।

इन जिलों में शीत लहर का अलर्ट जारी

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, सरगुजा, राजनांदगाव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर कोरिया, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में शीत लहर चलने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने इन जिलों में शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया हैं। वहीं राजधानी रायपुर में भी अब कड़ाके ठंड महसूस हो रही है। राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में सुबह से कोहरा छाने के साथ-साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग बिना गरम कपड़ो के घर से नहीं निकल पा रहे हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बीते कुछ दिनों में औसतन तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है और आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि, अगले कुछ दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है।

इन्हे भी पढ़ें:-