CG Weather Update Today: प्रदेश में और बढ़ेगी ठिठुरन, तापमान में आएगी बड़ी गिरावट, जानें कैसा रहेगा मौसम
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने के साथ-साथ तापमान में कमी आने की संभवना जताई हैं।
CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24 File Photo
- छत्तीसगढ़ में इस बार ठंड न रिकॉर्ड तोड़ दिए।
- रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
- मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने के साथ-साथ तापमान में कमी आने की संभवना जताई हैं।
CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस बार ठंड न रिकॉर्ड तोड़ दिए। रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के कई जिले ऐसे भी हैं जहां सुबह घना कोहरा छाए रहता है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने के साथ-साथ तापमान में कमी आने की संभवना जताई हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास सक्रिय है। यह समुद्र तल से करीब 3.1 किमी ऊपर ऊपरी हवा के चक्रवात के रूप में बना हुआ है, जिसके साथ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल में द्रोणिका भी जुड़ी हुई है।
प्रदेश के तापमान में आई गिरावट
CG Weather Update Today: प्रदेश के कुछ इलाकों में इसी सिस्टम के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की तरफ से रविवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे बाद प्रदेश में ठंड का असर बढ़ सकता है। आगामी तीन दिनों में छत्तीसगढ़ के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जिसके चलते रात और सुबह की ठंड बढ़ेगी। इतना ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में दिन भर बादल छाए रहेंगे।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Venezuela US Conflict: वेनेजुएला में अमेरिका संभालेगा प्रशासन! डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा दावा, रातों-रात तख़्ता पलट… राष्ट्रपति मादुरो गिरफ्तार
- US-Venezuela war: अब इस देश में बिगड़े हालात, भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, विदेश मंत्रालय ने कह दी ये बड़ी बात
- 72nd National Volleyball Tournament: आज से शुरू हो रहा 72वां राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Facebook



