MP Weather Update Today: प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, घर से निकलने से पहले जान ले अपने इलाके का हाल

MP Weather Update Today: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई बड़े हिस्सों में बारिश का दौरन जारी रहने की बात कही है।

  •  
  • Publish Date - August 31, 2025 / 08:28 AM IST,
    Updated On - August 31, 2025 / 08:30 AM IST

Weather Update Today/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है।
  • मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
  • मौसम विभाग ने 23 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

भोपाल: MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में लगातार भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई बड़े हिस्सों में बारिश का दौरन जारी रहने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: HM Amit Shah On Jammu-Kashmir Tour: दो दिवसीय जम्मू दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण 

23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Weather Update Today:  मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, चंबल और सागर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

MP Weather Update Today:  मौसम विभाग की तरफ से ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। एमपी के बीच से गुजर रही मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी के चलते बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।