MP Weather and Rainfall Report: आज भी प्रदेश में बारिश का तांडव.. 30 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी, खोले गये डैम के गेट, देखें कैसा रहेगा आज मौसम

आईएमडी ने बताया है कि, लो प्रेशर एरिया और ट्रफ लाइन गुजरने से भोपाल से ही प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के 34 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी करते हुए आम लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 08:53 AM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 08:53 AM IST

Madhya pradesh Weather and Rainfall Report || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • भोपाल समेत 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • डैम और तालाबों का जलस्तर तेजी से बढ़ा
  • पुलिस-प्रशासन अलर्ट, गोताखोर तैनात किए गए

Madhya pradesh Weather and Rainfall Report: भोपाल: मध्यप्रदेश में इन दिनों मूसलाधार बारिश जारी है। भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर शहरी इलाकों में देखने को मिल रहा है। जगह-जगह जलजमाव की वजह से आवागमन बाधित हो रहा है और इससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। मध्यप्रदेश के नदी-नाले पूरी तरह उफान पर है। तटवर्ती इलाकों में पानी घरों में घुस रहे है और कई जगहों पर बाढ़ के हालत निर्मित हो गए है। भरी बारिश की आशंका को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। गोताखोरों को मुस्तैद रखा गया है और नगर सुरक्षा के जवान पर लगातार गश्त करते हुए हालात का जायजा ले रहे है।

READ MORE: CG Weather Update Today: प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया तीन दिनों का अलर्ट

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

बहरहाल बात भोपाल की करें तो राजधानी में पिछले 48 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भोपाल के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश से बड़े तालाब का जलस्तर 1660.40 फ़ीट से बढ़कर 1660.65 फीट तक जा पहुंचा है। इसी तरह कोलार डैम का लेवल 454.89 मीटर से बढ़कर 454.94 मीटर पर आ गया है। बात कलियासोत डैम की करें तो यहाँ का जलस्तर 502.75 मीटर से बढ़कर 502.80 मीटर हो गया है। इस तरह प्रदेश के ज्यादातर बंद, डैम पूरी तरह लबालब है।

एमपी के किन जिलों में ऑरेंज अलर्ट?

Madhya pradesh Weather and Rainfall Report: आईएमडी ने बताया है कि, लो प्रेशर एरिया और ट्रफ लाइन गुजरने से भोपाल से ही प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के 34 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी करते हुए आम लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। आईएमडी ने ग्वालियर, श्योपु, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, और टीकमगढ़ सहित आसपास के इलाकों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

READ ALSO: School Closed Today: आज प्रदेश के 11 जिलों के स्कूलों में छुट्टी.. बच्चों को बुलाया तो टीचर्स पर होगी सख्त कार्रवाई, यह है वजह

एमपी के किन जिलों में येलो अलर्ट?

इसी तरह भोपाल, राजगढ़, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, सीहोर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर और पन्ना समेत अन्य आसपास के इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Madhya pradesh Weather and Rainfall Report by satya sahu on Scribd