मौसम ने बदला मिजाज, कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, जानें आने वाले दिनों का हाल

MP Weather Update बदले मौसम के मिजाज, जल्द एक्टिव होगा नया सिस्टम, आज 12 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश-आंधी

  •  
  • Publish Date - April 22, 2023 / 05:38 PM IST,
    Updated On - April 22, 2023 / 05:38 PM IST

MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस समय तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। तो वहीं गर्मी से राहत देने के लिए अप्रैल अंत तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो आज शनिवार को भिंड-मुरैना समेत 12 जिलों में हल्की बारिश-आंधी के आसार हैं। शनिवार को मुरैना, गुना, भिंड, अशोकनगर, अनूपपुर, सीधी, मंडला, टीकमगढ़, सिंगरौली, डिंडोरी, बालाघाट और सिवनी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। वहीं 24 अप्रैल को नया सिस्टम एक्टिव होगा और 26 अप्रैल तक मौसम के यूं ही बने रहने के आसार है। फिलहाल 8 दिनों में भी लू के आसार नहीं है।

फिर बदलेगा मौसम

MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग की मानें तो 24 अप्रैल को नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसका असर 26 अप्रैल के आसपास देखने को मिलेगा। भोपाल में अगले दो दिन यानी 22 और 23 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। शनिवार को इंदौर में बादल छाए रहेंगे और कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। 23 अप्रैल तक मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा जा सकेगा। 23 अप्रैल को एक बार फिर मौसमी प्रणालियां सक्रिय होने से बादल, वर्षा के आसार बन सकते है। जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है और 29 अप्रैल को मौसम बिगड़ सकता है। वहीं 29-30 अप्रैल को फिर से नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे वेदर में फिर बदलाव आएगा।

25 अप्रैल तक बारिश-बादल छाने के आसार

– MP Weather Update: 23 अप्रैल को मुरैना, गुना, भिंड, अशोकनगर, अनूपपुर, सीधी, मंडला, टीकमगढ़, सिंगरौली, डिंडोरी, बालाघाट और सिवनी।रीवा, सतना में भी मौसम बदला सा रह सकता है।

– MP Weather Update: 24 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट बारिश हो सकती है।

– MP Weather Update: 25 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और छतरपुर बूंदाबांदी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- परशुराम जयंती पर पुजारियों को मिला तोहफा, सीएम ने किया बड़ा ऐलान, साथ ही दिए ये हक

ये भी पढ़ें- रिश्ते हुए कलंकित! जलती लकड़ियों को देख हैरान हुए लोग, मामले का खुलासा होने के बाद रह जाएंगे दंग

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें