mp weather news
MP Weather News: मानसून की विदाई के बीच मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बीते दिन यानी रविवार को भोपाल समेत 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। भोपाल में ही ढाई इंच और बैतूल में 2 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।
MP Weather News: राज्य के कुछ जिलों से मानसून विदा हो चुका है, लेकिन कई हिस्सों में कई वेदर सिस्टम एक्टिव हैं, जिससे तेज बारिश जारी है। मौसम विभाग (RMC नागपुर) ने 6 अक्टूबर के लिए पश्चिमी मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, सीहोर, राजगढ़, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर और गुना जिलों में तेज आंधी और आंधी के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर, सिवनी, मंडला समेत राज्य के 47 अन्य जिलों में भी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 3 दिन में हल्की बारिश का दौर रहेगा। वहीं, ग्वालियर-चंबल संभाग ड्राई रहेगा।
MP Weather News: इतनी तेज बारिश की भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर रेंगती हुई चली गाड़ियां रविवार को भोपाल, बैतूल समेत 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। भोपाल में ढाई इंच और बैतूल में 2 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। भोपाल में शाम को तेज बारिश का दौर चला। भोपाल-इंदौर रोड पर इतनी तेज बारिश थी कि गाड़ियां रेंगती हुई चली। बारिश की वजह से भदभदा और कलियासोत डैम के एक-एक गेट रात में ही खोल दिए गए।
गुना, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, श्योपुर, शिवपुरी, शाजापुर, सीहोर, छिंदवाड़ा, दमोह, सतना, सिवनी, बालाघाट में भी बारिश हुई। श्योपुर और सिवनी में करीब डेढ़ इंच पानी गिरा। देर रात तक प्रदेश के कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई।
प्रदेश के 12 जिलों से अब तक मानसून विदा हो चुका है। बाकी के जिलों से 10 अक्टूबर तक मानसून के लौटने की संभावना है। इससे पहले कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर बना रहेगा। अगले 3 दिन बूंदाबांदी होने का अनुमान है।