MP Weather News: आज एमपी के दो जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मॉनसून खत्म होते-होते मध्यप्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। आज एमपी के दो जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

  •  
  • Publish Date - September 17, 2025 / 07:53 AM IST,
    Updated On - September 17, 2025 / 07:53 AM IST

MP Weather News:

HIGHLIGHTS
  • आज एमपी के दो जिलों में होगी तेज बारिश
  • खरगोन और बड़वानी में तेज बारिश का अलर्ट
  • अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरसने की संभावना

MP Weather News: मध्यप्रदेश में मानसून के जाने का समय हो गया है, पर मौसम के मिजाज को देखकर ऐसा लग नहीं रहा। एमपी में जमकर बारिश हो रही है। वहीं, आज एमपी के दो जिलों में तेज बारिश होने की खबर आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने खरगोन और बड़वानी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि इन जिलों में अगले 24 घंटों में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है।

Read More: PM Modi MP Visit: PM मोदी का आज 75वां जन्मदिन, MP को ऐतिहासिक उपहार देंगे पीएम

खरगोन और बड़वानी में तेज बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश के निमाड़ यानी, इंदौर संभाग के 2 जिले- खरगोन और बड़वानी में अगले 24 घंटे के अंदर तेज बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं राजधानी भोपाल, इंदौर में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होने के आसार हैं। वहीं, कई जिलों में तेज धूप भी खिली रहेगी।

लोकल सिस्टम के चलते अलग अलग जिलों में हो रही बारिश

MP Weather News: मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन कई बार लोकल सिस्टम की वजह से झमाझम बारिश हो सकती है, और ऐसा हो भी रहा है और ऐसा बीते एक हफ्ते से देखने को मिल रहे है। भोपाल, रायसेन में भी पानी गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार, अब मानसून के जाने के वक्त मानसून की वापसी होने लगी है। आधे राजस्थान से मानसून लौट चुका है। वहीं, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों से भी मानसून लौटा है। यदि वापसी की यही रफ्तार रही तो एमपी के भी कई जिलों में ऐसी स्थिति बन सकती है।

Read More: PM Modi in Madhya Pradesh: 10:55 में इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे PM मोदी.. आज जन्मदिन पर करेंगे महिलाओं और बच्चों के लिए देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत

 16 सितंबर को हुई थी तेज बारिश

MP Weather News: बता दें कि, एमपी में कुछ दिनों से बारिश हो रही है। 16 सितंबर को भी कुछ ऐसा ही हुआ था। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 15 सितंबर से 17 सितंबर तीन दिन तक कई जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, अरब सागर में बना लो-प्रेशर एरिया और पाकिस्तान-राजस्थान की तरफ बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से यह सिस्टम सक्रिय हुआ है।

किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है?

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के खरगोन और बड़वानी जिलों में अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है।

क्या मध्यप्रदेश में मानसून जा चुका है?

आधिकारिक रूप से मानसून की वापसी का समय आ चुका है, और राजस्थान, गुजरात, पंजाब व हरियाणा के कुछ हिस्सों से मानसून लौट भी चुका है। लेकिन मध्यप्रदेश में अभी भी बारिश जारी है, जिससे मानसून की सक्रियता बनी हुई है।

क्या पूरे मध्यप्रदेश में तेज बारिश होगी?

नहीं, सिर्फ कुछ जिलों जैसे खरगोन और बड़वानी में तेज बारिश का अलर्ट है। अन्य जिलों में हल्की बारिश, बादल या तेज धूप के आसार हैं।