heavy rain in sikkim
MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रीवा,सतना समेत कई जगह बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो वहीं, सीधी, उमरिया, दमोह समेत कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रेनफॉल एक्टिविटी में कमी होगी।
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में में नौगांव में सर्वाधिक 19 मिली मीटर बारिश हुई। इसके अलावा, गुना, रीवा, सतना, सीधी, खजुराहो, उमरिया, सागर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, बैतूल, जबलपुर, दमोह, पचमढ़ी, इंदौर, धार, उज्जैन, भोपाल में बारिश हुई। रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सीधी, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर निवाड़ी, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें