MP Weather Update: मानसून अभी बाकि है, सितंबर में फिर बदलने जा रहा मौसम, एक बार फिर शुरू होगा झमाझम का दौर

MP Weather Update सितंबर से फिर बदलेगा मौसम, नए सिस्टम के सक्रिय होने के संकेत, इन संभागों में बारिश के आसार, इन जिलों में बूंदाबांदी

  •  
  • Publish Date - August 28, 2023 / 06:13 PM IST,
    Updated On - August 28, 2023 / 06:13 PM IST

MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश के मानसून को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। बारिश पर लगा ब्रेक सितंबर में खत्म हो सकता है। मौसम विभाग ने सितंबर में नया सिस्टम एक्टिव होने की संभावना जताई है। इसके प्रभाव से 1-2 सितंबर को जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में तेज बारिश हो सकती है। वर्तमान में पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है, जिससे पश्चिम-उत्तर हिस्से में तेज हवा तेज और कहीं कहीं बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है।

इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार

MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग की मानें तो आज सोमवार को प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। इंदौर में बादल छाए रहेंगे, कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। नए सिस्टम के सक्रिय होने से 4-5 दिन बाद रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। ग्वालियर में मौसम साफ रहेगा, पांच सितंबर तक वर्षा का कोई भी सिस्टम सक्रिय होने की संभावना नहीं है, जिसके चलते तापमान में भी इजाफा होगा।अभी एक सप्ताह तक अच्छी वर्षा होने की उम्मीद नहीं है, इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें- Dabra MLA Viral Video: मैंने भोलेनाथ से अपने सिर से अश्लील वीडियो का कलंक हटवाने की मांग की थी, और आज देखों…

ये भी पढ़ें- Tomato Prices: 14 रुपए किलो हुआ टमाटर! जनता को बड़ी राहत, किसानों की बढ़ी टेंशन

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें