MP Weather Update: पहाड़ों में हुई बर्फबारी, उत्तरी हवाओं ने प्रदेश का बदला मौसम, बढ़ी ठिठुरन

MP Weather Update पहाड़ों में हुई बर्फबारी, ठिठुराने वाली सर्दी शुरू, 3 दिन से 9 डिग्री पर अटका रात का पारा

  •  
  • Publish Date - December 19, 2023 / 08:28 AM IST,
    Updated On - December 19, 2023 / 08:28 AM IST

MP Weather Update: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में लगातार अतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। लेकिन दिन-व-दिन मध्यप्रदेश में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट हो रही है। जिसके चलते कई शहरों का तापमान 6 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। अब पूरे मध्य प्रदेश मे ठंड का असर दिखाई दे रहा है।

MP Weather Update: प्रदेश के रीवा, उमरिया, पचमढ़ी का पारा 6 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है। प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंचा। दमोह 9.9 डिग्री, जबलपुर 7.9, डिग्री, खजुराहो 9 डिग्री,मंडला 8.6 डिग्री, नौगांव 8.3 डिग्री, रीवा 6.4 डिग्री, सागर 9.2 डिग्री सतना 8.5 डिग्री, सीधी 9.4 डिग्री, उमरिया 6.5 डिग्री, भोपाल 9.9 डिग्री, दतिया 8.5 डिग्री, ग्वालियर 9 डिग्री, पचमढ़ी 6.5 डिग्री राजगढ़ मे 8.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

MP Weather Update: पहाड़ों पर हुई बर्फवारी का असर एमपी में दिखाई दे रहा है। यहां ठिठुरन वाली सर्दी शुरू हो गई है। उत्तरी हवा ने प्रदेश में सर्दी बढ़ा दी है। एमपी के मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक से दो दिन मौसम शुष्क बना रहने के आसार है। इसके अलावा नया सिस्टम एक्टिव होने के बाद 22 दिसंबर के बाद एक बार फिर प्रदेश में फिर बारिश का दौर शउरू होने वाला है जिससे तापमान गिरेरा और ठंड बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें- Corona New Veriant Alert: कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ने फिर बढ़ाई चिंता, यहां फिर मास्क हुआ जरूर!

ये भी पढ़ें- MP Corona Alert: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर एमपी अलर्ट, सीएम मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से की अपील

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें