CG Weather News: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश से देश के गृहमंत्री शाह ने जताई चिंता, CM साय से की बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश से देश के गृहमंत्री शाह ने जताई चिंता, CM साय से की बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 07:39 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 07:39 PM IST

CG Weather News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात
  • गृह मंत्री अमित शाह ने CM विष्णु देव साय से की फोन पर बातचीत
  • जरूरतमंद इलाकों में NDRF की टीमों की तैनाती, केंद्र से हर संभव मदद का भरोसा

रायपुर: CG Weather News पिछले कई दिनों से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जिसके चलते कई हिस्सों में जमकर कर भारी बारिश हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर नदी नाले उफान पर आ गए हैं। लगातार हो रही बारिश की वजह से हालत अब बाढ़ जैसे हो गई है। कई जिलों में हो रही बारिश की वजह से देश के गृह मंत्री अमित शाह ने CM विष्णु देव साय से बात की और बाढ़- बारिश की जानकारी लेते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

Read More: Hazoor Multi Projects Share Price: 33000% की धमाकेदार छलांग! इस स्टॉक ने कर दिया कमाल, फिर भी नही थम रही खरीदारी 

CG Weather News मंत्री शाह ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘देश के विभिन्न भागों में भारी बारिश के मद्देनजर गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों से बात की। जरूरतमंद लोगों के लिए राज्यों में पर्याप्त संख्या में NDRF की टीमें तैनात की गई हैं, तथा आवश्यकता पड़ने पर और भी अतिरिक्त बल भेजे जा सकते हैं। उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।’

Read More: Mathura Krishna Janmabhoomi dispute: मथुरा ईदगाह मस्जिद को विवादित सरंचना मानने की अर्जी खारिज, मंदिर पक्ष को हाई कोर्ट से बड़ा झटका 

आपको बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। पिछले कुछ दिनों से राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है, तो वहीं कई जिलों में लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसे स्थिति बनी हुई है।

"छत्तीसगढ़ बारिश स्थिति" को लेकर केंद्र सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के CM से बात कर हालात की जानकारी ली और हर संभव सहायता व NDRF की तैनाती का आश्वासन दिया।

किन जिलों में "छत्तीसगढ़ बारिश स्थिति" सबसे ज्यादा गंभीर है?

रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग और महासमुंद जैसे जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण स्थिति ज्यादा गंभीर बनी हुई है।

"छत्तीसगढ़ बारिश स्थिति" से जनजीवन पर क्या असर पड़ा है?

निचले इलाकों में जलभराव, सड़कें बंद, पुल क्षतिग्रस्त और ग्रामीण इलाकों में संपर्क मार्ग कट गए हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।