Chhattisgarh Mausam Update Today.Image Credit: IBC24 File Photo
रायपुर: Chhattisgarh Mausam Update Today: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलने वाला है। मौसम में बदलाव होने के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मानसून पर ब्रेक लगा था, लेकिन आज प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 28 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट किया है।
Chhattisgarh Mausam Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, आज छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में जमकर बारिश होगी और इसी के चलते मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को प्रदेश के कुछ स्थानों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने दक्षिण बस्तर, दंतेवाड़ा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव समेत अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
Chhattisgarh Mausam Update Today: इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने की भी संभवना जताई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, बारिश के दौरान घर, ऑफिस या दुकान से बाहर न निकले। इसके साथ ही विभाग ने कहा कि, अगर कोई घर से बाहर है और अचानक बारिश शुरू हो जाए तो किस सुरक्षित जगह ही रुके।