Aaj ka Mausam/Image Credit: IBC24 File
Aaj ka Mausam: भोपाल। उत्तर भारत में मई महीने कई स्थानों पर मौजम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। दिन में तेज धूप तो शाम होते ही आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश तो कहीं झमाझम बारिश होन लगती है। यहीं वजह है कि मर् महीने में कई जगहों पर तापमान में गिरावट आई है। बात करें मध्यप्रदेश की तो एमपी और आस-पास के इलाकों में 5 मौसमी सिस्टम एक्टिव है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सरकुलेशन, ट्रफ लाइन, नमी का बहाव और स्थानीय गर्माहट से बदला मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
राजधानी भोपाल में दिन में तेज़ धूप तो वहीं शाम को बारिश दर्ज हुई। इन सिस्टम के वजह से दिन में मौसम के दो रंग दिखेंगे। दिन के आधे हिस्से में तेज गर्मी और आधे में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मालवा, विंध्य, महाकौशल के हिस्सों में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने आज से लेकर नौतपा तक 14 जिलों में आंधी, बादल और बारिश के आसार जताए हैं।
Aaj ka Mausam: बात करें छत्तीसगढ़ कि तो यहां कल यानि 21 मई से मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। बारिश के साथ तेज हवाएं, बिजली गिरने और तूफान का गतिविधि बढ़ेगी। हालांकि, दिन के तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी, लेकिन शाम के समय तापमान गिरेगा। 48 घंटे के बाद दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में मॉनसून के सक्रिय होने के कारण छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव होगा।