Weather Update News| Image Source IBC24 Customize
नई दिल्ली: Weather Update News देशभर में ठंड की विदाई होने के बाद अब फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई राज्यों में गर्मी की दस्तक के बाद तापमान इस कदर बढ़ गया है कि लोग परेशान हो गए हैं। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बीते दिनों बारिश होने से तापमान में गिरावट का सिलसिला देखने को मिला। आगामी 48 घंटे में जम्मू-कश्मीर व आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभपनपने की संभावना जताई है, जहां बारिश होने के साथ बर्फबारी की भी उम्मीद है।
Weather Update News मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 9 मार्च से बन रहे पश्चिम विक्षोभ के चलते 10 से 12 मार्च तक पहाड़ों पर एक नया पश्चिम विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है। इससे जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।
आपको बता दें कि इस हफ्ते मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बिहार के लिए 8 मार्च को तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही सिक्किम में 7 और 8 मार्च को बिजली की चमक, आंधी-तूफान और भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली एनसीआर में भी मौसम थोड़े उतार-चढ़ाव से गुजर सकता है। यहां 25 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। दूसरी ओर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिन में धूप खिलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। साथ ही, बर्फबारी का दौर भी जारी रहने की संभावना जताई जा रही है, जिससे पहाड़ी इलाकों में और ज्यादा ठंडक महसूस हो सकती है।