Weather Update News: गिरेंगे ओले-चलेगी आंधी, इन हिस्सों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

Weather Update News: गिरेंगे ओले-चलेगी आंधी, इन हिस्सों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

  •  
  • Publish Date - March 7, 2025 / 08:05 AM IST,
    Updated On - March 7, 2025 / 08:05 AM IST

Weather Update News| Image Source IBC24 Customize

HIGHLIGHTS
  • जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 10 से 12 मार्च तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट।
  • बिहार में 8 मार्च को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना।
  • दिल्ली एनसीआर में हवा की रफ्तार 25 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

नई दिल्ली: Weather Update News देशभर में ठंड की विदाई होने के बाद अब फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई राज्यों में गर्मी की दस्तक के बाद तापमान इस कदर बढ़ गया है कि लोग परेशान हो गए हैं। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बीते दिनों बारिश होने से तापमान में गिरावट का सिलसिला देखने को मिला। आगामी 48 घंटे में जम्मू-कश्मीर व आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभपनपने की संभावना जताई है, जहां बारिश होने के साथ बर्फबारी की भी उम्मीद है।

Read More: Khandwa News: तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में हादसा! नर्मदा नदी में डूबे दो सगे भाई, जलस्तर बनाए रखने में बांध प्रबंधन नाकाम 

Weather Update News मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 9 मार्च से बन रहे पश्चिम विक्षोभ के चलते 10 से 12 मार्च तक पहाड़ों पर एक नया पश्चिम विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है। इससे जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादलों की गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।

Read More: Rashifal Friday 07 March 2025: व्यापार में मिलेगी सफलता.. धन प्राप्ति का बन रहा योग, इन राशियों के लिए आज का दिन रहेगा विशेष 

आपको बता दें कि इस हफ्ते मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बिहार के लिए 8 मार्च को तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही सिक्किम में 7 और 8 मार्च को बिजली की चमक, आंधी-तूफान और भारी बारिश हो सकती है।

Reed More: Bhopal Power Cut News: फटाफट निपटा लें जरूरी काम! शहर के इन 30 बड़े इलाकों में आज घंटों गुल रहेगी बिजली, देखें लिस्ट

दिल्ली एनसीआर में भी मौसम थोड़े उतार-चढ़ाव से गुजर सकता है। यहां 25 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। दूसरी ओर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिन में धूप खिलने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। साथ ही, बर्फबारी का दौर भी जारी रहने की संभावना जताई जा रही है, जिससे पहाड़ी इलाकों में और ज्यादा ठंडक महसूस हो सकती है।

 

क्या आगामी 48 घंटे में जम्मू-कश्मीर में बारिश होगी?

आगामी 48 घंटे में जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।

क्या दिल्ली में तापमान बढ़ेगा?

दिल्ली में आगामी दिनों में तापमान में वृद्धि हो सकती है, खासकर जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूप खिलने के कारण तापमान बढ़ेगा।

क्या बिहार में 8 मार्च को बारिश होगी?

मौसम विभाग ने बिहार के लिए 8 मार्च को तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।