BMW India launches 3 Series Gran Limousine: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने थ्री सीरीज ग्रैन लिमोजिन उतारी, कीमत 57.9 लाख रुपये से शुरू

BMW India launches 3 Series Gran Limousine: लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी नई बीएमडब्ल्यू थ्री सीरीज ग्रैन लिमोजिन मंगलवार को भारतीय बाजार में उतारी है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 57.9 लाख रुपये है।

  •  
  • Publish Date - January 10, 2023 / 03:22 PM IST,
    Updated On - January 10, 2023 / 04:12 PM IST

BMW India launches 3 Series Gran Limousine

नयी दिल्ली, 10 जनवरी। लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपनी नई बीएमडब्ल्यू थ्री सीरीज ग्रैन लिमोजिन मंगलवार को भारतीय बाजार में उतारी है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 57.9 लाख रुपये है।

read more:  Gwalior District Court : बेटे की जहर देकर हत्या करने का मामला। सौतेली मां को आजीवन कारावास की सजा

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने बयान में कहा कि भारत में बनी यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल संस्करण की शोरूम कीमत 57.9 लाख रुपये और डीजल संस्करण की 59.5 लाख रुपये है।

read more:  श्रीलंका के राष्ट्रपति का मंत्रालयों को बजट में आवंटित राशि में पांच प्रतिशत कटौती करने का निर्देश