खुशखबरी! इन कारों पर मिल रही बंपर छूट, होगी 1.30 लाख रुपए तक की बचत
Good News! Bumper discount of up to Rs 1.30 lakh on these cars
नई दिल्ली: Bumper discount on these cars यदि आप कार खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए ही है। टाटा से लेकर महिंद्रा और हुंडई से लेकर मारुति सुजुकी के कारों में इन दिनों बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। मार्केट में 4 एसयूवी पर 1 लाख 30 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। दरअसल, इन कंपनियों ने अपने कारों के दाम नए साल से बढ़ाने का ऐलान किया है। 1 जनवरी से कारों के दाम बढ़ जाएंगे। कंपनियां अपनी इंनवेंटरी खाली करने के लिए पुरानी कारों पर छूट दे रही है।
Read more : तीन दर्दनाक हादसों में 14 बच्चों सहित 27 लोगों की मौत, कौन है जिम्मेदार…जांच पूरी तो सच क्यों अधूरा?
रेनो डस्टर (Renault Duster)
Bumper discount on these cars बता दें कि रेनो डस्टर एसयूवी (Renault Duster SUV) पर अधिकतम 1 लाख 30 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। रेनो डस्टर एसयूवी खरीदने पर 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 50 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 30 हजार रुपये तक कारपोरेट बेनिफिट मिलेगा। रेनो डस्टर एसयूवी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है। इसमें पहला इंजन 106hp का है और दूसरा इंजन 156hp का है।
Read more : अधिकारी की गोद में बैठकर महिला पुलिसकर्मी ने किया अश्लील डांस, पहनकर आई थी छोटे कपड़े, वायरल हुआ वीडियो
निसान किक्स (Nissan Kicks)
जान लें कि निसान किक्स एसयूवी कार खरीदने पर आपको अधिकतम 1 लाख रुपये की छूट मिलेगी। निसान किक्स एसयूवी खरीदने पर 70 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 15 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 10 हजार रुपये तक कारपोरेट बेनिफिट दिया जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग करने पर 5 हजार रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी। निसान किक्स एसयूवी में भी 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है।
Read more : तीन व्यक्तियों को दे दी गई फांसी.. इस अपराध में पाए गए थे दोषी
महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300)
वहीं महिंद्रा (Mahindra) की XUV300 खरीदने पर आपको अधिकतम 69 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी। Mahindra XUV300 खरीदने पर आपको 25 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 30 हजार रुपये तक की कैश छूट और 4 हजार रुपये तक का कारपोरेट बेनिफिट मिलेगा।
Read more : शेयर बाजार में लौटी रौनक, लगातार गिरावट के बाद सेंसेक्स 497 अंक उछला, निफ्टी भी 16,750 के पार
महिंद्रा KUV100 (Mahindra KUV100)
महिंद्रा की एक और कार है जिसको खरीदकर आप भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं। महिंद्रा KUV100 (Mahindra KUV100) खरीदने पर आपको 38 हजार 55 रुपये तक की कैश छूट, 20 हजार रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये तक कारपोरेट बेनिफिट मिलेगा। Mahindra KUV100 में 1। 2 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जिसकी क्षमता 83hp है।

Facebook



