बंद हो रहा है Splendor + का ये मॉडल, कंपनी ने बढ़ाए इन मॉडल्स के दाम, अब महंगी पड़ेगी सवारी

बंद हो रहा है Splendor + का ये मॉडल, कंपनी ने बढ़ाए इन मॉडल्स के दाम! Hero Motocorp Announces to Discontinue these model of Splendor Plus

  •  
  • Publish Date - April 9, 2022 / 07:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नई दिल्लीः Discontinue Splendor Plus हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लैंडर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है, दशकों से ये बाइक कस्टमर्स के दिलों में राज कर रही है। लेकिन अब आपकी पसंदीदा बाइक स्प्लैंडर का भाव बढ़ने वाला है। वहीं, कंपनी ने स्प्लैंडर के कई मॉडल को बंद करने का भी ऐलान किया है।

Read More: महिला के साथ ऐसा काम करने से पहले पकड़ाया युवक, पंचायत ने भरी सभा के सामने चटवाया थूक

Discontinue Splendor Plus मिली जानकारी के अनुसार Hero Splendor सीरीज की एक्सशोरूम कीमत में 500-1,000 रुपए तक बढ़ोतरी कर दी गई है। दाम में इजाफे के अलावा बाइक में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लैंडर के अलावा बाकी बाइक्स की कीमतें भी बढ़ा दी हैं।

Read More: बड़ी खबर! ‘कृष्ण’ से लेकर ‘शिव’ तक का रोल करने वाले मशहूर एक्टर का निधन 

हीरो स्प्लैंडर रेंज की नई कीमतें

  1. स्प्लैंडर प्लसः 69,380 रुपए
  2. स्प्लैंडर प्लस आई3एसः 70,700 रुपए
  3. स्प्लैंडर प्लस आई3एस मैट शील्ड गोल्डः 71,700 रुपए
  4. स्प्लैंडर प्लस 100 मिलियनः बिक्री बंद
  5. सुपर स्प्लैंडर ड्रमः बिक्री बंद
  6. सुपर स्प्लैंडर डिस्कः बिक्री बंद
  7. 2022 सुपर स्प्लैंडर ड्रमः 75,700 रुपए
  8. 2022 सुपर स्प्लैंडर डिस्कः 79,600 रुपए

Read More: ‘तुम्हारी मां बीमार है हमारे साथ चलो’..ऐसा कहकर 15 साल की बेटी को कार से ले गए 5 युवक, ईंट-भट्ठे में किया गैंगरेप

हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लैंडर सीरीज की कीमत में मामूली इजाफा किया है, वहीं कुछ वेरिएंट्स की बिक्री कंपनी ने बंद कर दी है। बतौर सवारी मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लैंडर के साथ 124.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 10.72 बीएचपी ताकत और 110.6 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके बाद स्प्लैंडर प्लस के साथ 97.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7.91 बीएचपी ताकत और 8.05 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। हाल में हीरो ने जानकारी दी है कि मार्च 2022 में कुल 4,50,154 दो-पहिया वाहन बेचे हैं, इनमें से 4,15,764 वाहन घरेलू मार्केट में बिके हैं, वहीं 34,390 बाइक्स विदेशों के लिए भेजी गई हैं।

Read More: शादी के महज 22 दिन बाद विधवा हो गई नई नवेली दुल्हन, हादसे ने बुझा दिया घर का चिराग