(Honda 0 Series Electric Car, Image Credit: X)
नई दिल्ली: Honda 0 Series: जापान की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी Honda अब इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में बड़ा दांव खेलने जा रही है। कंपनी ने अपनी नई EV लाइनअप ‘Honda 0 Series’ का खुलासा किया है, जिसमें पहला मॉडल Honda 0 α (Alpha) दिखाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह EV अब तक की सबसे एडवांस और इंटेलिजेंट कार सीरीज होगी।
Honda के मुताबिक, यह पूरी लाइनअप “Thin, Light and Wise” कॉन्सेप्ट पर तैयार की गई है। यानी कारें होंगी हल्की, स्मार्ट और ज्यादा एफिशिएंट। कंपनी ने कहा कि आने वाले समय में इस सीरीज के कई मॉडल दुनिया भर में लॉन्च किए जाएंगे जिनमें से एक भारत में 2027 तक पहुंच सकता है। कंपनी का दावा है कि नई 0 सीरीज EVs डिजाइन और परफॉर्मेंस दोनों ही मामलों में मौजूदा इलेक्ट्रिक कारों से काफी अलग होंगी।
Honda 0 α इस नई EV सीरीज का पहला मॉडल है, जिसे कंपनी अपने “गेटवे मॉडल” के रूप में पेश कर रही है। यह एक फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे खास तौर पर यूथ और टेक-फ्रेंडली कंज्यूमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मॉडल पूरी तरह नए ‘born electric’ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यानी ये कार किसी पेट्रोल या हाइब्रिड मॉडल पर आधारित नहीं है, बल्कि शुरू से ही एक इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बनी है। इसमें RWD (रियर-व्हील ड्राइव) और AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) दोनों ऑप्शन मिलने की उम्मीद है।
Honda 0 α का डिजाइन काफी मिनिमल और एरोडायनामिक रखा गया है, ताकि रेंज और परफॉर्मेंस दोनों में सुधार हो। कंपनी का कहना है कि यह कार “न सिर्फ तेज, बल्कि समझदार” भी होगी जिसमें स्मार्ट ड्राइव असिस्टेंट, एडवांस्ड बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और AI-based कंट्रोल जैसे फीचर शामिल होंगे।
Honda की EV रणनीति के मुताबिक, कंपनी 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में भारतीय मार्केट में अपनी पहली 0 सीरीज इलेक्ट्रिक SUV उतार सकती है। शुरुआत में इसे CBU (Completely Built Unit) के रूप में इंपोर्ट किया जाएगा, और इसके बाद कंपनी लोकल मैन्युफैक्चरिंग पर काम शुरू कर सकती है।
भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह मॉडल 4.2 से 4.5 मीटर लंबाई की मिड-साइज SUV होगी, जो Tata Curvv EV, Mahindra BE6, Hyundai Creta EV जैसी गाड़ियों को सीधा टक्कर देगी।
हालांकि कंपनी ने अभी बैटरी पैक और रेंज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि Honda 0 α एक चार्ज में 500 से 600 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसके साथ ही इसमें फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट, ऑटो ड्राइविंग असिस्टेंस, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसी हाई-एंड फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
Honda का कहना है कि ये नई सीरीज सिर्फ कार नहीं बल्कि “इंटेलिजेंट मोबिलिटी प्लेटफॉर्म” होगी, जो हर यूज़र की ड्राइविंग आदतों को समझेगी और उसी के हिसाब से परफॉर्मेंस एडजस्ट करेगी।
Honda लंबे समय से EV सेगमेंट में पीछे चल रही थी, लेकिन अब कंपनी ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। “0 Series” का मकसद है “कस्टमर को एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार देना जो इंटेलिजेंट भी हो और इमोशनल भी।” कंपनी का कहना है कि यह सीरीज सिर्फ कार नहीं, बल्कि “इमोशन-कनेक्टेड मोबिलिटी” का नया दौर शुरू करेगी।
The “Honda 0 α” joins the Honda 0 Series lineup.
Honda 0 α Prototype – World premiere at the #JapanMobilityShow. The #Honda0α is the 3rd model in the #Honda0Series.
Arriving 2027, starting in Japan and Indiahttps://t.co/NRTRove6Pl pic.twitter.com/2Xj70mwFMb— Honda Car India (@HondaCarIndia) October 29, 2025