Hyundai Creta EMI : सिर्फ 2 लाख रुपए देकर घर ले जाएं Hyundai Creta, हर महीने देनी होगी बस इतनी EMI

Hyundai Creta EMI : कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा राज करती है। यह अपने सेगमेंट की बादशाह है। इसके कुल 25 वेरिएंट आते हैं

  •  
  • Publish Date - March 23, 2023 / 02:04 PM IST,
    Updated On - March 23, 2023 / 02:05 PM IST

नई दिल्ली : Hyundai Creta EMI : कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा राज करती है। यह अपने सेगमेंट की बादशाह है। इसके कुल 25 वेरिएंट आते हैं, जिनकी कीमत 10.84 लाख रुपये से 19.13 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। यह डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन ऑप्शन के साथ आती है, दोनों ही इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन आता है। आपको इसके पेट्रोल इंजन ऑप्शन वाले E और EX वेरिएंट के बारे में बताते हैं कि अगर आप इनके लिए दो लाख रुपये की डाउनपेमेंट करते हैं तो कितना लोन लेना होगा और कितनी उसकी EMI बन सकती है।

यही भी पढ़ें : प्रदेश के इस जिले के 8 हजार वकीलों ने शुरू की हड़ताल पर, कर रहे हैं ये मांग, प्रभावित हो रही न्याय व्यवस्था 

Hyundai Creta E मैनुअल पेट्रोल

Hyundai Creta EMI : हुंडई क्रेटा का बेस वेरिएंट- E (1.5-लीटर पेट्रोल 6-स्पीड-मैनुअल ट्रांसमिशन) है, इसकी कीमत 10.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 12.57 लाख रुपये (दिल्ली में) होगी। अगर आप इसके लिए 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट करके बाकी रकम फाइनैंस कराते हैं, तो आपको लगभग 10.57 लाख रुपये का लोन लेना होगा। अब अगर आप 9 प्रतिशत ब्याज दर से 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने आपकी करीब 21,942 रुपये की ईएमआई बनेगी। इस स्थिति में आप कुल लोन पर करीब 2.59 लाख रुपये ब्याज चुकाएंगे।

यही भी पढ़ें : महंगा होगा हाइवे पर सफर, 1 अप्रैल से लागू होगी टोल की नई दरें!, जान‍िए क‍ितना होगा इजाफा 

Hyundai Creta EX मैनुअल पेट्रोल

Hyundai Creta EMI : हुंडई क्रेटा के सेकंड बेस वेरिएंट ईएक्स (मैनुअल, पेट्रोल) की कीमत 11.78 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 13.64 लाख रुपये (दिल्ली में) होगी। अगर आप इसके लिए 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करते हैं और बाकी रकम फाइनैंस कराते हैं, तो आपको करीब 11.64 लाख रुपये का लोन लेना होगा। अगर यह 9 प्रतिशत ब्याज दर पर 5 साल के लिए लिया जाता है तो लगभग 24,163 रुपये की ईएमआई बनेगी। लोन पर आपको करीब कुल 2.85 लाख रुपये का ब्याज चुकाना होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें