Mahindra XUV400 Electric ने बाजार में मचाई धूम, टाटा ने घटाई अपनी इस धांसू कार की कीमत, लॉन्च किया नया वेरिएंट

Tata Nexon New variant  : भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा नेक्सन का सीधा मुकाबला करने वाली कोई दूसरी इलेक्ट्रिक कार नहीं थी।

  •  
  • Publish Date - January 19, 2023 / 05:09 PM IST,
    Updated On - January 19, 2023 / 05:09 PM IST

नई दिल्ली : Tata Nexon New variant : भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा नेक्सन का सीधा मुकाबला करने वाली कोई दूसरी इलेक्ट्रिक कार नहीं थी। लेकिन महिंद्रा की एक्सयूवी 400 लॉन्च होने के बाद से पूरा खेल बदल गया। महिंद्रा की एक्सयूवी 400 सीधे टाटा नेक्सन को टक्कर दे रही है। ऐसे में एक्सयूवी 400 लॉन्च होने के बाद टाटा को अपनी नेक्सन की शुरुआती कीमत घटानी पड़ गई है। सके लिए, टाटा ने नेक्सन का नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जो अब इसका बेस वेरिएंट बन गया है। इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें : Sex and Summit: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक के दौरान सेक्स वर्कर्स की होती है बंपर कमाई, इस शहर में लगता है Sex Workers का मेला 

टाटा नेक्सन के नए वेरिएंट में मिलेंगे ये फीचर्स

Tata Nexon New variant : टाटा नेक्सन का यह नया वेरिएंट- XM है। इससे कार की शुरुआती कीमत को कम करने में मदद मिली है। टाटा नेक्सन ईवी (XM वेरिएंट) में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, LED डीआरएल, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेल लैंप, डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, जेडकनेक्ट कनेक्टेड कार टेक और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें रियर डिस्क ब्रेक भी ऑफर किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें : रिलीज होने से पहले ही ‘पठान’ ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग में ही कर ली इतने करोड़ की कमाई 

दो वर्जन में उपलब्ध है टाटा नेक्सन

Tata Nexon New variant : बता दें कि टाटा नेक्सन ईवी दो वर्जन- Nexon EV Prime और Nexon EV Max में उपलब्ध है। अब नेक्सन ईवी प्राइम की शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपये और Nexon EV Max की कीमत 16.49 लाख रुपये से शुरू होती है। प्राइम के टॉप वेरिएंट की कीमत अब 17.19 लाख रुपये और मैक्स के टॉप वेरिएंट की कीमत अब 18.99 लाख रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत स्पेशल: आज ही के दिन तोड़ा था “गाबा का गुरुर”.. लेकिन जीत का वह सितारा आज मैदान से हैं दूर.

15.99 लाख रुपए से शुरू होती है Mahindra XUV400 की कीमत

Tata Nexon New variant : दूसरी ओर Mahindra XUV400 Electric SUV की कीमत 15.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 18.99 लाख रुपये तक जाती है। यानी, अब नेक्सन और XUV400 के टॉप वेरिएंट की कीमत बराबर हो गई है, जिससे मुकाबला और ज्यादा रोचक हो गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें