New Hyundai Venue Launch Date/ Image Credit: AARIZ RIZVI X Handle
नई दिल्ली: New Hyundai Venue Launch Date: वाहन निर्माता कंपनी हुंडई इंडिया बाजार में कई नई एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसकी शुरुआत हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग से कर दी है। साल 2025 के पहले ही महीने में कंपनी ने अपनी पहली एसयूवी लॉन्च की, जिसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया। अब ऑटोमेकर्स हुंडई वेन्यू के न्यू जनरेशन मॉडल को लाने की तैयारी कर रहे हैं। हुंडई वेन्यू ऑटोमेकर्स की मोस्ट पॉपुलर सब 4 मीटर SUV है। इसके साथ ही ये कार ब्रांड की हुंडई क्रेटा के बाद दूसरी मोस्ट सेलिंग गाड़ी भी है।
New Hyundai Venue Launch Date: भारत में सब 4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में ब्रांड के बीच कंप्टीशन बढ़ता जा रहा है। वहीं नई जनरेशन वेन्यू के साथ हुंडई अपनी कार को पहले से भी ज्यादा मॉडर्न बनाने जा रही है। इस कार के लुक को स्टाइलिश बनाया जा सकता है, जिससे ये कार दिखने में बड़ी लगे, लेकिन हुंडई इस कार को 4 मीटर सेगमेंट में ही रखेगी। ये कार ज्यादा एंगुलर और मस्कुलर डिजाइन के साथ आ सकती है। इस कार में हुंडई क्रेटा के जैसी ग्रिल लगी मिल सकती है। ऑटोमेकर्स इस गाड़ी के फ्रंट और रियर दोनों तरफ से पूरी तरह से बदल सकते हैं।
New Hyundai Venue Launch Date: नई हुंडई वेन्यू के इंटीरियर की बात करें तो ये कार नए केबिन के साथ आ सकती है, जिसमें बड़ी टचस्क्रीन लगी मिल सकती है। इसके साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कई और फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। हुंडई की इस कार में ADAS और एक 360-डिग्री कैमरा मिल सकता है। इस गाड़ी के टॉप-एंड वर्जन में पावर्ड हैंड ब्रेक का फीचर मिल सकता है। इस कार के स्टैंडर्ड मॉडल में ही सनरूफ दिया जा सकता है। वहीं कार में एक पावर्ड ड्राइवर सीट की जगह नए मॉडल में डुअल पावर्ड सीट मिल सकती है।
New Hyundai Venue Launch Date: हुंडई वेन्यू के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल में 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.5 टर्बो पेट्रोल, ये तीन पावरट्रेन के ऑप्शन मिल सकते हैं। इस कार में मिलने वाला डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट कस्टमर के लिए एक सरप्राइज हो सकता है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में DCT ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। नई हुंडई वेन्यू इस साल के आखिर में दस्तक दे सकती है। ये नई कार इस साल की मोस्ट अवेटेड एसयूवी बन सकती है।