Suzuki Celerio Classic Edition: Suzuki ने लॉन्च किया Celerio का क्लासिक अवतार, दमदार लुक के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Suzuki Celerio Classic Edition: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो की शुरुआत हो चुकी है, जो 2 अप्रैल, 2023 तक चलने

  •  
  • Publish Date - March 22, 2023 / 03:11 PM IST,
    Updated On - March 22, 2023 / 03:12 PM IST

नई दिल्ली : Suzuki Celerio Classic Edition: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बैंकॉक इंटरनेशनल मोटर शो की शुरुआत हो चुकी है, जो 2 अप्रैल, 2023 तक चलने वाला है। इस दौरान अलग-अलग कंपनियां अपनी अपकमिंग कारों को प्रदर्शित करेंगी। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता सुजुकी ने पहले दिन सिलेरियो का क्लासिक एडिशन पेश किया। इस कार को रेट्रो क्लासिक पेंट स्कीम के साथ डुएल टोन इफेक्ट दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर बंपर को स्टाइलिश बनाने के साथ इसमें क्वाड एग्जॉस्ट देखने को मिलता है। कंपनी ने व्हील में क्रोम हबकैप लगाए हैं, जो आपको एंबेस्डर कार की याद दिला सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सरबजोत सिंह ने निशानेबाजी विश्व कप में जीता स्वर्ण पदक, वरूण तोमर ने अपने नाम किया कांस्य पदक 

नई Celerio में मिलेगा ऐसा डिजाइन

Suzuki Celerio Classic Edition: रियर बम्पर डिज़ाइन वास्तव में स्पोर्टी है। इसमें बड़ी बॉडी क्लैडिंग और व्हील आर्च मिलती है। भारत में लाई गई Celerio X के विपरीत इस Suzuki Celerio Classic में नकली रूफ रेल्स नहीं हैं। कार व्हाइट कलर की है, जिसकी रूफ डार्क बेज कलर की है। कार के बोनट, साइड और रियर में भी डार्क बेज पट्टी बनी है। व्हाइट और डार्क बेज शेड्स को इसकी सीट अपहोल्स्ट्री पर रखा गया है. इसमें लाल-पेंट वाले ओआरवीएम हैं।

यह भी पढ़ें : Fact Check: पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार…सड़क पर घसीटते हुए ले गई पुलिस! तस्वीर सामने आने के बाद मचा बवाल

कितनी है Celerio Classic Edition कीमत

Suzuki Celerio Classic Edition: इसमें 1.0L पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 20 किमी/लीटर की फ्यूल इकॉनमी का वादा करता है। थाईलैंड में 2023 Celerio Classic की कीमत THB 482k (लगभग 11.62 लाख रुपये) है।

यह भी पढ़ें : ‘पागल को बाहर निकालो’… कहकर गुंडों से भक्त की कराई पिटाई, वीडियो सामने आते ही करौली बाबा की खुली पोल 

भारत में इतनी होगी Maruti Celerio की कीमत

Suzuki Celerio Classic Edition: भारत में मारुति सिलेरियो को नए अवतार में बेचा जाता है। इसकी कीमत 5.35 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।. इसे चार ट्रिम्स: LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचा जाता है। इसमें पेट्रोल के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी है. सेलेरियो को 6 मोनोटोन रंगों में खरीदा जा सकता है. यह 313 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें