Tata Nexon EV Max Dark Edition launched
Tata Nexon EV Max Dark Edition launched : टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी का एक नया डार्क एडिशन ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। टाटा मोटर्स की इस कार की कीमत 19 लाख 4 हजार रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) तय की गई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि टाटा नेक्सन ईवी मैक्स डार्क एडिशन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, XZ+ LUX वेरिएंट की कीमत 19 लाख 4 हजार (एक्स शोरूम, पैन इंडिया) तो वहीं 7.2 kW AC फास्ट चार्जर वाले XZ+ LUX वेरिएंट की कीमत 19 लाख 54 हजार रुपये (एक्स शोरूम, पैन इंडिया) है।
Read more: बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को पुलिस ने जेल में किया बंद, परिवार की हुई ऐसी हालत….
इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच का Harman इंफोटेंमेंट सिस्टम, एचडी डिस्प्ले, रियरव्यू कैमरा, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और नए यूजर इंटरफेस के साथ एप्पल कारप्ले, 6 क्षेत्रीय भाषाओं में वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट मिलेगा। केबिन में आपको ज्वेल्ड कंट्रोल knob, डार्क थीम लेदर ड्रोर ट्रिम्स और EV ब्लू स्टिच के साथ लेदर रेपड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
Tata Nexon EV Max Dark Edition launched : एक्टीरियर की बात करें तो टाटा मोटर्स की इस कार में चारकोल ग्रे रंग के अलॉय व्हील्स के साथ मिडनाइट ब्लैक कलर और ट्राई-एरो DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स आपको देखने को मिलेंगे। इसके अलावा ट्राई-एरो एलईडी टेल-लैंप, शार्क फिन एंटीना, सैटिन ब्लैक ह्यूमैनिटी लाइन, फेंडर पर डार्क बैजिंग के साथ रूफ रेल्स जैसे बदलाव भी इस कार में देखने को मिलेंगे।
Read more: देश के इन बैंकों में सबसे सुरक्षित रहेगा आपका पैसा, कभी नहीं डूबेगी खून-पसीने की कमाई
कंपनी ने इस कार के मैकेनिकल में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है, Nexon EV Max Dark Edition में 40.5kWh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दावा किया गया है कि सिंगल चार्ज पर इस कार की बैटरी 453 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है।