पूरा होगा गाड़ी खरीदने का सपना, महज 999 रुपए में ही कर सकते हैं इस बाइक की बुकिंग

The dream of buying a car will be fulfilled, you can book this bike for just Rs 999 : 100 रुपये में 400KM का सफर

पूरा होगा गाड़ी खरीदने का सपना, महज 999 रुपए में ही कर सकते हैं इस बाइक की बुकिंग

400KM travel in 100 rupees only

Modified Date: December 15, 2022 / 09:16 pm IST
Published Date: December 15, 2022 9:16 pm IST

you can book this bike for just Rs 999: इलेक्ट्रिक टू-व्हीकल स्टार्टअप HOP Electric ने सितंबर के महीने में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक हॉप ऑक्सो को लॉन्च किया था। कंपनी की यह बाइक दो वेरियंट- हॉप ऑक्सो और ऑक्सो एक्स में आती है। खास बात यह है कि कंपनी की इस इलेक्ट्रिक बाइक के जरिए आप 100 रुपये में 400KM का सफर तय कर सकते हैं। बाइक की बुकिंग के लिए कंपनी को सिर्फ 999 रुपये देने होंगे। अब इस बाइक की डिलीवरी शुरू हो गई है। कंपनी ने जयपुर में ग्राहकों को 2500 यूनिट्स की डिलीवरी की है। लॉन्च के बाद से इसे 10,000 बुकिंग मिल चुकी है। जयपुर के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में भी डिलीवरी जल्द शुरू होगी।

यह भी पढ़े : हॉकी विश्व कप में भारत के लिये सबसे बड़ी चुनौती पेश करेगा आस्ट्रेलिया : अजीत पाल

फुल चार्ज में इतनी रेंज

you can book this bike for just Rs 999; इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों (ऑक्सो और ऑक्सो एक्स) को बैटरी पैक के आधार पर अलग-अलग रेंज मिलती हैं। 3.75 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। ऑक्सो एक्स वेरिएंट में आपको फुल चार्ज में 150 किमी. रेंज, 95KM टॉप स्पीड और 200Nm टॉर्क मिलता है। कंपनी का कहना है कि इसे 1KM तक चलाने का खर्चा महज 25 पैसे है। इस तरह आप 100 रुपए में 400KM पैदल चल सकते हैं। वहीं, Oxo वेरियंट फुल चार्ज में 135 किमी. ऑफर रेंज, 90KM टॉप स्पीड और 185Nm टॉर्क। टर्बो मोड में, हॉप ऑक्सो-एक्स 4 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। बाइक को 16 amp पावर सॉकेट पर अपने पोर्टेबल स्मार्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसे 0 से 80% तक चार्ज होने में 4 घंटे से भी कम समय लगता है।

 ⁠

यह भी पढ़े : FD Rates Hike: SBI के बाद अब इन दो बैंकों ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, यहां जानें नई दरों की डिटेल्स

एडवांस फीचर्स की लंबी सूची

you can book this bike for just Rs 999: फीचर्स के मामले में भी ये बाइक्स काफी एडवांस हैं। इसमें 5 इंच का डिजिटल डिस्प्ले और तीन राइड मोड्स – इको, पावर और स्पोर्ट मिलते हैं। बाइक कुल 5 कलर ऑप्शन में आती है। हॉप ऑक्सो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 4जी कनेक्टिविटी, मल्टी-मोड रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, स्पीड कंट्रोल, जियो-फेंसिंग और राइड स्टैटिस्टिक्स के साथ आती है। हॉप Oxo की कीमत 1.25 लाख रुपये और Oxo एक्स वेरिएंट की कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।


लेखक के बारे में