Best Affordable Bikes in India

Best Affordable Bikes: ये है भारत में 125cc सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक्स, परफॉर्मेंस और माइलेज है दमदार

Best Affordable Bikes: भारत का टू-व्हीलर सेगमेंट काफी बड़ा और फैला हुआ है। इस सेगमेंट में हर इंजन कैपिसिटी के साथ आने वाली बाइक मौजूद हैं।

Edited By :   Modified Date:  February 25, 2024 / 04:08 PM IST, Published Date : February 25, 2024/4:08 pm IST

नई दिल्ली : Best Affordable Bikes: भारत का टू-व्हीलर सेगमेंट काफी बड़ा और फैला हुआ है। इस सेगमेंट में हर इंजन कैपिसिटी के साथ आने वाली बाइक मौजूद हैं। खासकर 125 सीसी सेगमेंट के भीतर आने वाली मोटरसाइकिल लोगों के बीच काफी चर्चित हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं जो 125 सीसी इंजन के साथ आती हैं। इनमें परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी भी बेस्ट मिलती है।

यह भी पढ़ें : Amit Shah Visit Khajuraho : खजुराहो में गरजे अमित शाह, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, किया इन बातों का जिक्र.. 

Honda Shine

होंडा शाइन डिस्क और ड्रम में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 79,800 रुपये और डिस्क के लिए 83,800 रुपये एक्सशोरूम नई दिल्ली है। इसमें 123.94cc का इंजन मिलता है जो 10.59 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 11 एनएम का टॉर्क डिलीवर करता है। इसको 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Bajaj CT125X

Best Affordable Bikes: टू-व्हीलर बनाने के मामले में बजाज ऑटो की अच्छी पहचान है। 125 सीसी सेगमेंट में निर्माता की Bajaj CT125X काफी लोकप्रिय बाइक है। इसको डिस्क और ड्रम दोनों ही ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश किया जाता है। इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 74,016 रुपये एक्स-शोरूम है, जबकि डिस्क के लिए 77,216 रुपये एक्सशोरूम नई दिल्ली है। बाइक में दिया गया 124.4cc का इंजन 10.7bhp की शक्ति और 11Nm का टॉर्क पैदा करता है।

यह भी पढ़ें : UP Police Constable Exam Cancelled: युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना सही नहीं, सीएम योगी ने पेपर लीक करने वालों को दी चेतावनी 

Hero Super Splendor

देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी हीरो के द्वारा पेश की जाने वाली Hero Super Splendor को भी आप 125 सीसी सेगमेंट के अंदर खरीद सकते हैं। इसमें 10.72bhp की शक्ति और 10.6 एनएम का टॉर्क निकालने वाला 124.7 सीसी का इंजन दिया गया है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Bajaj Pulsar 125

Best Affordable Bikes: बजाज पल्सर 125 का इंजन 11.64bhp की शक्ति और 10 Nm का टॉर्क निकालता है। इसमें टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और डुअल रियर शॉक्स मिलते हैं। इसकी (स्प्लिट सीट मॉडल) कीमत 94,138 एक्सशोरूम नई दिल्ली है।

यह भी पढ़ें : Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि में भगवान शिव को लगाएं उनके प्रिय चीजों का भोग, पूरी होगी मनोकामना 

Bajaj CT125X

टू-व्हीलर बनाने के मामले में बजाज ऑटो की अच्छी पहचान है। 125 सीसी सेगमेंट में निर्माता की Bajaj CT125X काफी लोकप्रिय बाइक है। इसको डिस्क और ड्रम दोनों ही ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश किया जाता है। इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 74,016 रुपये एक्स-शोरूम है, जबकि डिस्क के लिए 77,216 रुपये एक्सशोरूम नई दिल्ली है। बाइक में दिया गया 124.4cc का इंजन 10.7bhp की शक्ति और 11Nm का टॉर्क पैदा करता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp