बिहार में कोविड-19 के 5410 नए मामले सामने आये, 9 और मरीजों की मौत

बिहार में कोविड-19 के 5410 नए मामले सामने आये, 9 और मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 16, 2022 / 09:40 PM IST,
    Updated On - November 28, 2022 / 11:30 PM IST

पटना, 16 जनवरी (भाषा) बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5410 नये मामले सामने आये जबकि 9 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग से रविवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में संक्रमण से 9 और मरीजों की मौत हो गई। विभाग के अनुसार भागलपुर, पटना एवं वैशाली में दो-दो तथा अररिया, औरंगाबाद एवं मुजफ्फरपुर के एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई।

विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आये कोविड-19 के 5410 नये मामलों में सबसे अधिक 1575 मामले पटना में सामने आए हैं। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35508 है। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार में 1.56 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है।

भाषा अनवर अमित

अमित