बिहार में पहली बार 'उच्च जाति आयोग' का गठन किया गया है
JDU प्रवक्ता राजीव रंजन को उपाध्यक्ष बनाया
आयोग का कार्यकाल तीन साल का होगा
नई दिल्ली: Bihar Vidhan Sabha Election 2025 इस साल 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है और अभी से चुनाव दौरा करना शुरु कर दिए हैं। इसी बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा दाव खेल दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने अगड़ी जातियों के विकास के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है।
Bihar Vidhan Sabha Election 2025 उन्होंने अगड़ी जातियों के विकास के लिए राज्य में एक आयोग बनाने की घोषणा की है। इसे उच्च जाति आयोग का नाम दिया गया है। इस आयोग का अध्यक्ष बीजेपी नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह को बनाया गया है, जबकि उपाध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन को इस आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस आयोग का कार्यकाल 3 साल का होगा।
आपको बता दें कि इसी साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है। जिसके लिए आज पीएम मोदी ने भी बिहार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सासाराम में एक सभा को संबोधित किया।
बिहार में 'उच्च जाति आयोग' क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?
'उच्च जाति आयोग' बिहार सरकार द्वारा गठित एक संस्था है, जिसका उद्देश्य अगड़ी जातियों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास के लिए नीतियां और योजनाएं बनाना है।
'उच्च जाति आयोग' के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कौन हैं?
इस आयोग के अध्यक्ष बीजेपी नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह और उपाध्यक्ष JDU प्रवक्ता राजीव रंजन बनाए गए हैं।