पटना: Bihar Chunav 2025, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम थम गया। अब मतदाता कल यानी गुरूवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पहले चरण में कुल 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जिसमें 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सीटों पर 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। इनमें से 1.98 करोड़ मतदाता पुरुष हैं और 1.76 करोड़ मतदाता महिलाएं हैं, वहीं इनमें 758 मतदाता थर्ड जेंडर से हैं।
प्रचार थमने से पहले सभी दलों के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। अब दूसरे चरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज धमदाहा में जेडीयू प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा कर वोट मांगेंगे। इधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बांका और जमुई में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मधुबन और नरकटियागंज में जनसभाएं करके एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे।
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बगहा और बेतिया में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी। जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने औरंगाबाद और वजीरगंज में महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। अब सबकी निगाहें पहले चरण की वोटिंग पर टिकी हैं, जो राज्य की सत्ता की दिशा तय करने में अहम साबित होगी।