Bihar Election Result
पटना: Bihar Election Result बिहार में हुए दो चरणों के मतदान का परिणाम आज आ चुका है। पहली बार बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं आरजेडी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव को तगड़ा झटका का सामना करना पड़ा है। 2020 की तुलना में आरजेडी की सीटें आधी हो गई है। कई राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेजस्वी अपने ड्राइंग रूम में बैठ कर MY समीकरण कागज पर करते रहे और इधर ज़मीन पर यह मजबूत समीकरण हिल गया। बिहार में यादव को लालू यादव की पार्टी आरजेडी का कोर वोटर्स माना जाता है।
Bihar Election Result इस चुनाव के नतीजों ने जहां एनडीए को रिकॉर्ड बढ़त दिलाई, वहीं आरजेडी के लिए सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि पार्टी अपने ही पारंपरिक गढ़ यादवलैंड में बुरी तरह पिछड़ गई। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार आरजेडी को यादव बहुल सीटों पर उम्मीदवार के मुताबिक समर्थन नहीं मिला।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार में सबसे ज्यादा यादव की संख्या 14 प्रतिशत है। बिहार की 70 से ज्यादा सीटों पर यादव मतदाता ही जीत-हार तय करते हैं। यहां यादवों को लालू यादव का कोर वोटर्स माना जाता हैं। लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि पारंपरिक गढ़ यादवलैंड में बुरी तरह पिछड़ गई।
बात करें पिछले चुनाव की तो लालू के पक्ष में जमकर मतदान हुआ था। महागठबंधन से पिछली बार 40 यादव चुनाव जीतकर सदन पहुंचे थे। लेकिन इस बार महागठबंधन से बमुश्किल 10 यादव ही जीतकर सदन पहुंच रहे हैं। अधिकांश सीटों पर यादव उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है।
यादवलैंड की पटना साहिब, दानापुर, छपरा, सीवान, महुआ, खजौली, गायघाट, बांका, सूर्यगढ़ा, बाबूबरही, अलीनगर, बहादुरपुर, पीपरा, झंझारपुर, आरा, केवटी, मोहिद्दुनगर, दीघा, सीतामढ़ी, दरौंदा, सोनपुर, केसरिया, मसौढ़ी, कुर्था, बेलागंज, शिवहर, सुरसंड, निर्मली, सुपौल, आलमनगर पर आरजेडी को हार का सामना करना पड़ा है।