बिहार सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी परमार रवि मनुभाई को बीपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया

बिहार सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी परमार रवि मनुभाई को बीपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - March 16, 2024 / 09:16 AM IST,
    Updated On - March 16, 2024 / 09:16 AM IST

पटना, 16 मार्च (भाषा) बिहार सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी परमार रवि मनुभाई को राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

बिहार कैडर के 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी परमार राज्य सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर तैनात हैं।

राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने इस संबंध में शुक्रवार देर शाम यहां अधिसूचना जारी की। 12 फरवरी को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अध्यक्ष अतुल प्रसाद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने नए अध्यक्ष की नियमित नियुक्ति तक आयोग के सदस्य इम्तियाज अहमद करीमी को बीपीएससी के अध्यक्ष का प्रभार सौंपा था।

आयोग के अध्यक्ष और सदस्य छह वर्ष या 62 वर्ष की आयु तक पद पर बने रहते हैं।

भाषा जोहेब गोला

गोला