BJP विधायक पर लड़की के अपहरण का आरोप, पत्नी समेत 3 पर मामला दर्ज

Bihar News: पीड़ित पक्ष की लिखित शिकायत पर पटना के अगमकुआं थाना में आरोपी विधायक विनय बिहारी के विरुद्ध IPC की धारा 366 और 120(B) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस ने विनय बिहारी की पत्नी चंचला बिहारी और उनके एक संबंधी राजीव सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया है

  •  
  • Publish Date - February 13, 2022 / 02:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 03:33 AM IST

bjp mla bihar

Girl Kidnapped by bjp mla

पटना। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक विनय बिहारी (MLA Vinay Bihari)पर लड़की के अपहरण का केस दर्ज किया गया है। विधायक पर पटना (Patna) की एक लड़की के अपहरण (Girl Kidnapped) के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित पक्ष की लिखित शिकायत पर पटना के अगमकुआं थाना में आरोपी विधायक विनय बिहारी के विरुद्ध IPC की धारा 366 और 120(B) के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: valentine day : शरीर के इन 7 जगहों पर Kiss करने का क्या है मतलब, हर किस का है अलग अर्थ…जानें

पुलिस ने विनय बिहारी की पत्नी चंचला बिहारी और उनके एक संबंधी राजीव सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस को सौंपे गए आवेदन के मुताबिक उन्होंने जब लड़की के बारे में विनय बिहारी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि जहां जाना है जाओ, जिससे शिकायत करना है कर लो, कोई मेरा कुछ नहीं करेगा। लड़की को अगवा करने के मामले में एफआईआर होने के तीन दिन बाद भी उसका पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें: ​महिला को हुआ बॉडीगार्ड से प्यार, बोली- मुझे प्यार करो या फिर नौकरी छोड़ो

जब इस बारे में विधायक विनय बिहारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसके संदर्भ में मुझे कुछ पता नहीं, मैं तो राजीव सिंह का फूफा हूं, पीड़ित परिवार बेवजह मेरे ऊपर आरोप लगा रहा है।

वहीं, दूसरी ओर राजीव सिंह की मां ने कहा कि इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं, मेरा बेटा अपने फूफा के साथ रहता है, उसने जो किया उसके लिये उसके फूफा जिम्मेवार हैं, हम लोग नहीं। मामले में जांच जारी है।