रात के अंधेरे में ऐसा काम कर रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, गांव वालों ने पकड़ लिया रंगेहाथ, मोबाइल की रोशनी में करा दी शादी

रात के अंधेरे में ऐसा काम कर रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, गांव वालों ने पकड़ लिया रंगेहाथ! boyfriend girlfriend got married in the dark of night

  •  
  • Publish Date - April 7, 2023 / 07:22 PM IST,
    Updated On - April 7, 2023 / 07:22 PM IST

boyfriend girlfriend got married

जमुई। boyfriend girlfriend got married बिहार किे जुमई से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक युवक और युवती की शादी मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में कराई। दोनों की शादी में पूरा गांव बाराती बना और मंदिर में शादी संपन्न हुआ। इसके बाद जो हुआ जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

Read More: 7th Pay Commission: 3 से 4 फ़ीसदी तक बढ़ा सकता हैं महंगाई भत्ता, बदलने जा रहा हैं DA कैलकुलेशन का पुराना फार्मूला

boyfriend girlfriend got married मिली जानकारी के अनुसार, मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ककनचौर गांव का है। दरअसल, यहां एक प्रेमी प्रेमिका ने मंदिर में शादी रचाई। बताया जा रहा है कि युवक ने रात को अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। दोनों को रात के अंधेरे में गांव वालों ने पकड़ लिया। जिसके बाद मोबाइल की रोशनी में दोनों की शादी करा दी गई। अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Raigarh news: जड़ी-बूटी और शहद बेचने के नाम पर ऐसे काम करते थे शातिर, गिरोह के चार लोग गिरफ्तार 

बताया जा रहा है कि युवक लक्ष्मीपुर के ही गांव में रहता है। वहीं कर्रा गांव की रहने वाली युवती अपने नानी के यहां आई थी। युवक को अपनी प्रेमिका से मिले बिना नहीं रह गया, तो वो मिलने के लिए रात के अंधेरे में में उसके ननिहाल पहुंच गया।

Read More: शंकराचार्य का बयान ‘हमे हिंदू राष्ट्र नहीं रामराज्य चाहिए, CM भूपेश ने बोले ‘छत्तीसगढ़ सरकार कर रही रामराज्य की दिशा में काम’, भड़की भाजपा 

रात के अंधेरे में दोनों के बीच बातचीत और मेल-मिलाप पर ग्रामीणों की नजर पड़ गई। फिर क्या था, तरह-तरह की बातें होने लगी। कोई दोनों को पुलिस के हवाले करने की बात करने लगा तो कोई दोनों की शादी करा देने का सुझाव देने लगा।

Read More: Sukma news: एक-एक लाख के दो इनामी नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी जब्त

जानकारी के मुताबिक युवक रंजन और लड़की पूजा के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार की रात 12 बजे दोनों को एक साथ देखकर गांव के कुछ लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान रंजन ने भागने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों की शादी करा दी।